ब्रेकिंग न्यूज़

गारमेंट्स की दुकान का विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन।

उद्घाटन के साथ-साथ नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख वह विधायक का किया गया स्वागत समारोह।

जनपद एटा

(निधौली कलां)

images

निधौली कला में भारतीय स्टेट बैंक के सामने हर्ष स्पोर्ट्स गारमेंट्स का उद्घाटन आज संपन्न हुआ।इस गारमेंट्स की दुकान का उद्घाटन मारहरा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी एवं नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख पद सुनील कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। हर्ष गारमेंट्स के प्रोपराइटर पिंटू यादव ने बताया कि हमारे यहां जींस, शर्ट, टी शर्ट, एवं स्पोर्ट्स की समस्त ड्रेस मिलेगी ।और उचित रेट पर मिलेगी ।हमारा उद्देश्य मुनाफा नहीं  कम दाम में अच्छा कपड़े बेचना है।उद्घाटन करने के  बाद विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी एवं नवनिर्वाचित प्रमुख पति सुनील कुमार यादव का प्रोपराइटर पिंटू यादव ने अपनी टीम के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।  इस अवसर पर विक्रम यादव प्रधान कल्लू गुप्ता, अनुज कुमार, सूर्या भाई, बल्ले सिंह,भोले सिंह, गिरीश कुमार, गौरव यादव, गौरव यादव, अक्कू यादव ,दीपक कुमार, मनीष कुमार ,सुमित कुमार ,उमेश कुमार, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button