एटाब्रेकिंग न्यूज़

गंगा गारमेंट्स की दुकान का विधि विधान के साथ हुआ उद्घाटन।।

सैकड़ों लोगों ने हवन में दी आहुति।

जनपद एटा

(निधौली कलां)

सरमन गुप्ता के पुत्र अमन गुप्ता की गंगा गारमेंट्स की दुकान का विधि विधान के साथ उद्घाटन हुआ।हवन पूजन के समय सरमन गुप्ता ने अपने परिवार के साथ हवन में आहुतियां दी।हवन के पश्चात सभी लोगों को प्रसाद एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई।इस अवसर पर नगर पंचायत निधौली कला के चेयरमैन देव लाल लोधी भी उपस्थित रहे। गंगा गारमेंट्स के प्रोपराइटर अमन गुप्ता का कहना है कि हमारे यहां सभी प्रकार के कपड़े अच्छी क्वालिटी युक्त उचित दाम पर मिलेंगे, और ग्राहक को संतुष्ट करना ही हमारा मुख्य धय है।

images

इस अवसर पर सत्येंद्र गुप्ता, आर्यन गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, गप्पू गुप्ता ,विक्की जैन, हनी जैन ,ऋषभ शर्मा, महक गुप्ता, खुशी गुप्ता, नैंसी गुप्ता , रिया गुप्ता,गौरी शंकर गुप्ता, शिवम गुप्ता , निकिता गुप्ता ,आरव गुप्ता, पारस गुप्ता, नरेश गुप्ता, टिंकू जैन , तनवी गुप्ता ,अर्चना गुप्ता, बिट्टू जैन, नीरज गुप्ता,राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button