Sk News Agency-UPअलीगढ़एटाग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

खेल महोत्सव के अंतर्गत शहर के स्टेडियम में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतिभागियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा किया गया पुरस्कृत

Sk News AgencyUP

जनपद—एटा

न्यूज़ एजेंसी संवाद———– खेल महोत्सव 2024के अंतर्गत तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शहर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम एट में किया गया।इस  तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अतर्गत तहसील (सदर) की खेल प्रतियोगिता शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में  आयोजित की गई।

images
खेल के समय अपने दाव पेंच अजवाते खिलाड़ी—Sk News Agency

प्रतियोगिता के अंत में विजयी खिलाड़ियों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश द्वारा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर यूपी जिला क्रीड़ा अधिकारी पजा भट्ट, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष राजीव यादव, कई अधिकारी एवं समस्त पीटीआई खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।आपको बताते चलें कि प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को खेल में बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है।लोगोंने  कहा कि यह है आयोजन शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित कराए जाएं तो क्षेत्र में कई सैकड़ो कोहिनूर हीरे दवे पड़े हैं, यदि प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में इन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करायें तो कई उदीयमान चेहरे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं । लोगों ने कहा कि पंचायत स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय तथा तहसील स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सिर्फ कागजों में चल रहा होता है। धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा।भारी भरकम बजट कहां जा रहा है, किसी को पता नहीं। खिलाड़ियों को क्या क्या सुविधा दी जा रही हैं ,किसी को पता नहीं है।कौन सी पंचायत को किस खेल योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है, उसकी लिस्ट का सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के अंतर्गत प्रचार प्रसार नहीं किया गया।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button