Sk News Agency-UPअलीगढ़एटाकासगंजजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़हाथरस

कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक।

कमिश्नर के तीखे सवालों से सहमे दिखाई दिए अधिकारी।

Sk News News Agency-UP

जनपद – अलीगढ।  21दिसंबर 2023

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र—————मंडलायुक्त रविंद्र  की अध्यक्षता में कमिश्नरी  सभागार में मंडल के चारों जनपदों के विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में कमिश्नर द्वारा ए एवं डी शिर्डी प्राप्त योजनाओं के बारे में अधिकारियों से मंडलायुक्त ने तीखे सवाल जवाब किये।तीखे सवालों का जवाब सुनकर सम्मानित अधिकारी बगलें झांकने लगे।यह स्थिति देखकर मंडल आयुक्त का पारा चढ़ गया ,उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर सही तरीके से क्रियान्वयन करना आप लोगों की जिम्मेदारी है।

images
कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक करते कमिश्नर रविंद्र—-Sk News Agency

उन्होंने कहा कि सरकार आपके प्रति महीने अच्छी खासी तनखाह दे रही है और आप अपने दायित्व का निर्वाह अच्छे तरीके से नहीं कर रहे हैं।सरकार की योजना यह धरातल पर नहीं उतर रही है तो इसके जिम्मेदार भी आप हैं।उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि खराब प्रदर्शन करने वाले मंडल के जनपदों के अधिकारी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या प्रयास कर रहे हैं? और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्होंने क्या कार्य योजना बनाई है।मंडलायुक्त ने खराब प्रदर्शन करने वाले ई व डी श्रेणी बाली योजनाओं  से संबंधित मंडल स्तरीय अधिकारी एवं जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।इसके बाद मंडलायुक्त ने डीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की, और मंडल के सभी जनपदों के अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना चाहिए ।मगर अधिकारियों की शिथिल कार्यशैली की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है, इसका कार्ड तलाशा जाए।मंडलायुक्त के जवाबों का कोई अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, तो उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हों।और बोले केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर हाल में लाभार्थी तक पहुंचना चाहिए।इसके बाद उन्होंने डीएनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज समीक्षा में मंडलायुक्त ने सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि सरकार द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पीडी, डीआरडीए, डीसी एनआरएलएम के पदों  को अलग कर दिया  गया है।और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, इसके बाद भी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से नहीं हो पा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि यदि योजनाओं का लाभ लाभार्थी को नहीं मिलेगा तो कार्रवाई के लिए तैयार होकर रहें।प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, डीएनआरएलएम,बीसी सखी ,एम ओयू मॉनिटरिंग सहित अन्य कई बड़ी योजनाओं में डी और ई ग्रेडिंग देखकर कड़ी फटकार लगाई। और संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने की सख्त निर्देश दिए।इस समीक्षा बैठक में मंडल स्तर के अधिकारियों के अलावा अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, हाथरस की जिलाधिकारी अर्चना वर्मा, एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एवं कासगंज की जिलाधिकारी सुधा वर्मा के अलावा जेडीसी सर्वेश कुमार सिंह और संबंधित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे।आपको बताते चलें कि अलीगढ़ मंडल के मंडलायुक्त रविंद्र सिंह एक ईमानदार और तेज तर्रार अधिकारी हैं। और यह अपने दायित्व का निर्वाह अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हैं।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button