उत्तरप्रदेशएटाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
आशीष यादव (आशु) को भाजपा ने बनाया मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद का प्रत्याशी।
मुलायम सिंह यादव के खास रहे विधान परिषद के पूर्व सभापति रमेश यादव के बेटे हैं !आशीष यादव (आशु))
जनपद एटा
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खास रहे विधान परिषद के पूर्व सभापति रमेश यादव के बेटे एवं एटा सदर से विधायक रहे आशीष यादव आंसू को मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय निकाय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है।
इनके प्रत्याशी बनते ही राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई है।बताते चलें कि रमेश यादव एक बार जनपद की पूर्ववर्ती (निधौली कलां) विधान सभा क्षेत्र से विधायक एवं चार बार विधान परिषद के सदस्य समाजवादी पार्टी से ही रहे हैं।
और बाद में उन्हें समाजवादी पार्टी ने निधान परिषद का सभापति भी बनवाया था।और आशीष यादव भी एटा सदर से समाज पार्टी के विधानसभा सदस्य रहे हैं।
यह जनपद के विकास खंड निधौली कलां के गांव बकलपुर के रहने वाले हैं।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?