Sk News Agency-UPआज़मगढ़जनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

आजमगढ़ की जनसभा में अमित शाह ने की योगी की तारीफ।

बोले पहले रमजान पर जरूर मिलती थी 24 घंटे बिजली। मगर अब ऐसा कुछ नहीं है।

Sk News Agency-UP

sk News Agency-सदैव आपके मोबाइल पर

जनपद-आजमगढ़ 7मार्च- 2023

IMG_20240815_220449

लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आजमगढ़ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा में योगी आदित्यनाथ की भूरि -भूरि प्रशंसा की।गृहमंत्री  हेलीकॉप्टर से आजमगढ़  तय समय से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए।उसके बाद उनका काफिला हरिहरपुर गांव के लिए रवाना हुआ या गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने संगीत घराने के कलाकारों व ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी लिया। और साथ ही साथ संगीतकार आदर्श मिश्रा के परिजनों से भी गृह मंत्री ने मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना।इसके बाद मुख्यमंत्री नामदार पुर में जनसभा को संबोधित करने निकल गए जहां उन्होंने अपार जनसमूह को संबोधित किया। और  राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसी सभा से अमित शाह ने पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया।इस जनसभा में गृहमंत्री ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी  के साथ कांग्रेस पर्टी पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के किसी गांव में रात में बिजली नहीं मिलती थी ।24 घंटे बिजली केवल रमजान में ही मिला करती थी ।मगर हमारी योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने पूरे प्रदेश को बिजली से युक्त करके विकास की शुरुआत कर दी है जो निरंतर जारी है।उन्होंने 45 100 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन किया । और बोले कि हर घर योजना प्रधानमंत्री के मन की योजना है प्रधानमंत्री चाहते हैं चाहे कोई गरीब क्यों ना हो उसके घर में शुद्ध जल का नल पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले आजमगढ़ को हमेशा कानून व्यवस्था का सामना करना पड़ता था ।और आज आजमगढ़ को विकास का गढ़ बना दिया गया है। एयरपोर्ट  बन रहा है। इसके साथ ही साथ 7 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे वाला यूपी अकेले प्रदेश  बनने जा रहा है।और बोले कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त करने का भी अनोखा काम किया है। और बोले कि जब से  2014 से भाजपा की सरकार आई है ,यूपी ने लगातार आशीर्वाद दिया है चाहे 2017,20 19 और 2022 का चुनाव  हो हर चुनाव में भाजपा की झोली यूपी ने भरी है। और प्रधानमंत्री ने भी यूपी को दिल खोल कर दिया है ।कोई भी योजना यूपी से होकर ही निकल रही है।और बोले कि कॉन्ग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी केवल जातिवाद और परिवारवाद की बात करते हैं आपने यहां से भाजपा को जीत दिलाकर क्रांति का आव्हान किया है। यूपी की जनता एक बार फिर 2024 में भाजपा पर भरोसा करे। वह प्रचंड बहुमत से मोदी जी को जीत दिलाए।गृह मंत्री ने यहां पर एक संगीत महाविद्यालय का भी शिलान्यास किया इसके बारे में कहा कि योगी जी को बधाई देता हूं। कि हर हरपुर संगीत के घराने को फिर से सम्मान देने के लिए संगीत महाविद्यालय का काम किया है। योगी आदित्यनाथ बधाई के पात्र हैं।बोले कि पहले आजमगढ़ को छन्नूलाल की गायकी से जाना जाता था। सपा बसपा की सरकार के कारण आतंक के गढ़ के रूम में जाना जाने लगा था। और आपको विश्वास दिलाते हैं कि एक बार फिर यह इलाका संगीत का इलाका और विकास का इलाका कहा जाएगा। इस दौरान मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री मौजूद रहे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button