Sk News Agency-UPअलीगढ़जनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़विशेष

अलीगढ़ में प्रशिक्षु लेखपाल को एंटी करप्शन ने 10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

किसान दुर्घटना बीमा में मनमाफिक रिपोर्ट लगाने के बदले मांगे थे 25 हजार

Sk News Agency-UP

जनपद-अलीगढ 

न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र—————-प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर जीरो टॉलरेंस का प्रचार करती है। मगर कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जिनकी रिश्वत के बिना रोटी नहीं पचती है।इसी क्रम में जनपद की गभाना तहसील में इगलास थाना क्षेत्र के गांव केमावली निवासी प्रशिक्षु लेखपाल गीतम सिंह ने किसान कृष्ण वीर सिंह से किसान दुर्घटना बीमा में मनमाफिक रिपोर्ट लगाने के नाम पर 25 हजार की रिश्वत की मांग की।मगर किसान ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो बात 10 हजार पर जाकर बन गई।इसकी शिकायत पीड़ित किसान द्वारा एंटी करप्शन में की गई तो नासिर हुसैन के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी लेखपाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।आरोपी लेखपाल को जवां थाने ले जाकर बैठा दिया गया। और वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई।

 

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button