- निधौली कला´
- भाजपा सरकार नई सड़कें बनवाने के रोज नए-नए ढिंढोरा पीट रही है| जबकि ब्लॉक निधौली कला के पुठिया- बराई मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है| यह मार्ग दिल्ली -कानपुर हाईवे स्थित पुठिया से निकलकर बरई से जुड़ जाता है| इस मार्ग की लंबाई करीब 4:30 किलोमीटर है| मारहरा -गुलाबपुरा संपर्क मार्ग स्थित बराई से कपरेटा तक तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नगला इमलिया तक जुड़ गया | मगर नगला इमलिया से पुठिया स्थित हाईवे तक आज भी उखड़ा पड़ा है|इस मार्ग पर निकलने मैं राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| यह मार्ग दिन रात चलने वाला ग्रामीण अंचल का मुख्य मार्ग है| इस सड़क पर चलने के बाद यही नहीं मालूम पड़ता है | कि गड्ढों में सड़क है या सड़कों में गड्ढे | इस मार्ग पर मोटरसाइकिल व साइकिल सवार तो अलग पैदल चलना भी दूभर हो गया है | इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोग थाना ; विकास खंड कार्यालय; तहसील और जिला मुख्यालय प्रतिदिन आती जाते हैं| मगर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं गया है|इस सड़क को सही कराने के लिए गांव इटारी के युवा जन सेवक दीपू यादव ने कई मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व जिलाधिकारी के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तक को अवगत कराया |मगर आज तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ | विभाग की उदासीनता को देखते हुए ग्रामीणों ने भी सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है |ग्रामीणों ने भी अपने घूरे -कंडों और उपलो के अलावा अपने पशुओं के खूंटी और ट्रैक्टरों के ट्रॉली व कल्टीवेटर के साथ-साथ अपने मकानों के चबूतरे व सीढ़ियां भी बना रखी है`| जिससे लोगों को डबल वाहन निकलने पर बचने में काफी दिक्कत होती है |ग्रामीणों की मांग है| कि अब इस मार्ग का निर्माण तब कराया जाए | जब सड़क की पटरियां व ख़दी की हद साफ करा ली जाए | उसके बाद उच्च कोटि की गुणवत्ता से सड़क़ निर्माण हो जो कई वर्षों तक चले |और सड़क पर जलभराव ना हो| सड़क के निर्माण की मांग करने वालों में युवा किसान नेता संदीप यादव डॉक्टर सुरेंद्र यादव अर्जुन सिंह राजदेव यादव रनवीर सिंह वीरपाल सिंह फौजी जितेंद्र सिंह रामजीलाल पूर्व प्रधान अमित कुमार धीरेंद्र सिंह राकेश बजरंगी आज सैकड़ों ग्रामीण ग्रामवासी है |
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?