इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल।
नामांकन कराने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं पूर्व सांसद राज बब्बर भी पहुंचे।

![]()
Sk News Agency-UP
जनपद-अलीगढ
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र ——————- अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने आज दलबल के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।आपको बताते चलें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आई है।और इस लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशीबनाय है।
चौधरी विजेंद्रसिंह ने गठबंधन के नेताओं के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।सुबह आईटीआई रोड स्थित अपने कार्यालय से जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे।नामांकन से पूर्व उनके चुनाव कार्यालय पर हरियाणाके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंहहुड्डा पूर्वसांसद राज बब्बर करण दलाल सहित तमाम वरिष्ठ जन मौजूद रहे।नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चौधरी विजेंद्र सिंह नेकहा कि सभी जातियों को साथ लेकर चलेंगे और विजय श्री हासिल करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि वह जीतने के लिए नहीं संविधान को बचाने के लिए भी लड़ रहे हैं।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर , समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश यदव , पूर्व विधायक जफर आलम, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,समाजपार्टी के पूर्व विधानसभा पत्याशी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अज्जू इशहाक, कांग्रेस के नेता गिरवर शर्मा,गौरांग देव चौहन, कपिल शर्मा अनवर अकील, मनोज यादव ,अहमद शाहिद सिद्दीकी,धर्मेंद्र लोधी ,सागर सिंह तोमर, रंजीत चौधरी, राजीव लीडर, लोकेश चौधरी, सुमंत किशोर सिंह,एस.एम.कयाम सहित हजारों समर्थक अपना समर्थन देने के लिए मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आपको बताते चलें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट से चौधरी विजेंद्र सिंह सांसद के अलावा इगलास विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुके हैं।अलीगढ़ में चौधरी साहब के नाम से मशहूर है।और हर गरीब के साथ हर दुख दुख सुख में खड़े रहते हैं। चौधरी विजेंद्र सिंह को क्षेत्र में भारी जन समर्थन मिल रहा है।




