Sk News Agency-UPअलीगढ़एटाब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

“विधान से समाधान” कार्यक्रम के अंतर्गत लगाया गया जागरुकता शिविर।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लगाया गया शिविर।

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा

न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र ——————आज गुरुवार को  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद के जिला नयाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेशचंद्र की उपस्थिति में विकासखंड शीतलपुर के  सभागार में इस शिविर का  आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती की समझ दीप एवं पुष्पमाला अर्पित कर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर शिविर का शुभारम जनपद के न्यायाधीश द्वाराकिया गया।इस शिविर में विकासखंड शीतलपुर के खंडविकास अधिकारी प्रभु दयाल द्वारा इस शिविर में आए जनपद के न्यायाधीश का पुष्प कुछ एवं साल, स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया।और स्कूली छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर सभी का स्वागत किया गया।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी श्रोताओं को महिलाओं के हित के लिए चलाई जा रही कानूनी  योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस अवसर पर अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमालुद्दीन द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आए हुए सभी श्रोताओं को संबोधित किया।और अवगत कराया की पीसी पीएनडीटी एक्ट घरेलू हिंसा एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियमके बारे में जानकारी देतेहुए बताया कि दहेज प्रतिषेध अधिनियम शादी के बाद ही लागू नहीं होता, बल्कि शादी से शादी के लिए कोईव्यक्ति धन की मांग करता है तो उसे पर भी दहेज प्रतिषेध अधिनियम लागू होता है।इसी तरह घरेलू हिंसा ससुराल में ही लागू नहीं होता बल्कि मायके में भी भाई, बहन, पिता द्वारा घरेलू हिंसा जैसा कार्य करने पर यह नियम लागू होता है।इसी कृम में पुलिस उपाधीक्षक सुश्री कीर्तिका सिंह द्वारा महिलाओं की सुरक्षा संबंधी विषय पर विस्तृत जानकारी एवं सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

images
शिविर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य महिलाएं–Sk News Agency

इसी क्रम में स्वास्थ्य विभागकी डॉक्टर नीतू के द्वारा सरकार की स्वास्थ्य संबंधी चलाई जा रही जानकारी एवं सर्वाइकल कैंसर आदिके बारे में विस्तार से समझाया गया।उन्होंने सभी महिलाओं से आग्रह किया की जो जानकारी आप यहां प्राप्त करके जाएगी। उस जानकारी को अपने गांव की अन्य महिलाओं को भी अवगत करायें, जिससे महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा सके।इसी क्रम में बन स्टाफ सेंटर एटा की मैनेजर सुश्री जागृति चतुर्वेदी ने महिला हेल्पलाइन आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होंने अवगत कराया कि घरेलू हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज कराने से पूर्व आप अपने स्टाफ सेंटर में अपने मामले का निस्तारण कर सकते हैं।इस अवसर पर पूनम यादव ने अवगत कराया कि परिवार परामर्श केंद्र एटा द्वारा भी महिलाओं के हित में कार्य कर किए जा रहे हैं। और अवगत कराया की पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं के हित में चलाए जा रहे हेल्प नंबर-181 तथा 1090 पर भी आप अपनी समस्याओं को बता सकते हैं।जनपद की जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रेखा मिश्रा द्वारा महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता आदि के विषय में विस्तार से अवगत कराया।

जिला न्यायाधीश को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते खंड विकास अधिकारी शीतलपुर—-Sk News Agency

महिला प्रवक्ता मंजू यादव  शिक्षा विभाग एटा के माध्यम से चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण के विषय में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट गाइड के अध्यापक दयानंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इस जागरूकता शिविर में परिवार परामर्श केंद्र एटा की प्रभारी ब्रह्मवती, अधिवक्ता योगेश सक्सेना, प्रवक्ता सुशील देवी, प्रीति, अलका,राजकिशोर, दीपेश कुमार सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयंसेवी के अलावा अधिकारी एवं कर्मचारी एवं मौजूद रहे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button