लगातार बारिश से कच्चा मकान गिरा, दो बकरियों को सुरक्षित निकाला
मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पलता है देवेंद्र का परिवार।
जनपद- जालौन
नादिगांव-न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र———3 दिन से लगातार हो रही बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है। आज सुबह विकासखंड क्षेत्र के गांव रेंडर में देवेंद्र सिंह पुत्र राम नारायण सिंह का मकान अचानक भर-भरा कर गिर पड़ा। गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीण जनों ने दबी दो बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनी बताइए रही की घटना के समय परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था। ग्रामीण जनों का कहना है कि देवेंद्र मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इसको आज तक सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। देवेंद्र के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं और इसी कच्चे खपरैल के बने मकान में रहते हैं। देवेंद्र का परिवार इस भरी बरसात में खुले आसमान के नीचे रात बिताने के लिए मजबूर है। और किसी भी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी ने अब तक खबर नहीं ली है। ग्रामीणों ने बताया कि कम से कम ₹20000 का नुकसान हो गया है।
खबर—–हमारे सहयोगी महेंद्र कुमार से बातचीत के आधार पर विशेष रिपोर्ट
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?