Sk News Agency-UPअम्बेडकर नगरअलीगढ़कानपुरग़ाज़ियाबादप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़मिर्ज़ापुरमुज़फ़्फ़रनगरराजनीति

यूपी विधानसभा के उप चुनाव का मतदान 13 नवंबर को नहीं इस दिन होगा

उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ पंजाब और केरल के मतदान का भी बदलाव किया गया

Sk News Agency-UP

लखनऊ  04/11/2024

व्यूरो  कार्यालय————–उत्तर प्रदेश के अंदर नौ सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव कि मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है।आपको बताते चलें कि चुनाव आयोग ने प्रदेश के की 9 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में 13 नवंबर को मतदान का ऐलान किया था। लेकिन राजनीतिक पार्टियों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब मतदान की तारीख को बदलते हुए 20 नवंबर की घोषणा की है।चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों ने एक पत्र लिखा था और उसमें लिखा गया था कि यूपी में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर और पूजा का धार्मिक महत्व है। और बड़ी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजा करने के लिए जाते हैं इससे मतदान के प्रतिशत पर भारी अंतर पड़ेगा।इसके साथ ही कुंदरकी मीरापुर गाजियाबाद और प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला में प्रतिभा एवं पूजन के लिए लोग तीन-चार दिन पहले ही घरों से निकल जाते हैं।इस कारण बहुत से मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे।और आयोग ने भी माना है कि प्रत्येक मतदाता का शत-प्रतिशत मतदान कराया जाए। ऐसी स्थिति में शत-प्रतिशत मतदान संभव नहीं हो पाएगा।इसलिए चुनाव की तारीख 13 नवंबर के स्थान पर 20 घोषित की गई है।इसके अलावा केरल और पंजाब के उपचुनाव के मतदान के मतदान की तिथि को बदल गया है।

IMG_20240815_220449

इन नौ विधानसभा सीटों पर कराया जा रहा है विधानसभा उपचुनाव

******************************************

1.करहल—–मैंनपुरी

2.खैर———-अलीगढ़

3. सीसामाऊ——- कानपुर

4.फूलपुर———– प्रयागराज

5.मिल्कीपुर ————-फैजाबाद

6.कुंदरकी—————- संभल

7.कटेहरी—————- अंबेडकर नगर

8.गाजियाबाद—————-गाजियाबाद

9.मीरापुर————–मुजफ्फरनगर

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button