यूपी विधानसभा के उप चुनाव का मतदान 13 नवंबर को नहीं इस दिन होगा
उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ पंजाब और केरल के मतदान का भी बदलाव किया गया
Sk News Agency-UP
लखनऊ 04/11/2024
व्यूरो कार्यालय————–उत्तर प्रदेश के अंदर नौ सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव कि मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है।आपको बताते चलें कि चुनाव आयोग ने प्रदेश के की 9 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में 13 नवंबर को मतदान का ऐलान किया था। लेकिन राजनीतिक पार्टियों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब मतदान की तारीख को बदलते हुए 20 नवंबर की घोषणा की है।चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों ने एक पत्र लिखा था और उसमें लिखा गया था कि यूपी में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर और पूजा का धार्मिक महत्व है। और बड़ी संख्या में लोग कार्तिक पूर्णिमा के स्नान और पूजा करने के लिए जाते हैं इससे मतदान के प्रतिशत पर भारी अंतर पड़ेगा।इसके साथ ही कुंदरकी मीरापुर गाजियाबाद और प्रयागराज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला में प्रतिभा एवं पूजन के लिए लोग तीन-चार दिन पहले ही घरों से निकल जाते हैं।इस कारण बहुत से मतदाता मतदान से वंचित हो जाएंगे।और आयोग ने भी माना है कि प्रत्येक मतदाता का शत-प्रतिशत मतदान कराया जाए। ऐसी स्थिति में शत-प्रतिशत मतदान संभव नहीं हो पाएगा।इसलिए चुनाव की तारीख 13 नवंबर के स्थान पर 20 घोषित की गई है।इसके अलावा केरल और पंजाब के उपचुनाव के मतदान के मतदान की तिथि को बदल गया है।
इन नौ विधानसभा सीटों पर कराया जा रहा है विधानसभा उपचुनाव
******************************************
1.करहल—–मैंनपुरी
2.खैर———-अलीगढ़
3. सीसामाऊ——- कानपुर
4.फूलपुर———– प्रयागराज
5.मिल्कीपुर ————-फैजाबाद
6.कुंदरकी—————- संभल
7.कटेहरी—————- अंबेडकर नगर
8.गाजियाबाद—————-गाजियाबाद
9.मीरापुर————–मुजफ्फरनगर
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?