पुलिस महानिदेशक ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंच कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
डीजीपी ने सिविल लाइन थाने का भी किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Sk News Agency- UP
जनपद-प्रयागराज
ब्यूरो डेस्क——————प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अचानक प्रयागराज स्थित महाकुंभ में अचानक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंच गए। उन्होंने प्रयागराज में लग रहे महाकुंभ की तैयारी का जायजा लिया।
और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एटीएस के कमांडो द्वारा माकड्रिल का प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने अस्थाई रूप से बनाए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी उद्घाटन किया।पुलिस महानिदेशक नहीं बताया कि हमने 40 से 50 करोड़ लोगों के आने के मद्देनजर व्यवस्था चाक चौबंद की है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हमने पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की है।
हमने सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी, पुलिस, होमगार्ड स्वयंसेवक हजारों की संख्या में तैनात किए हैं। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन एवं सुरक्षा बल मौजूद हैं।इस दौरान संबंधित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?