Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशप्रयागराजप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस महानिदेशक ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंच कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।

डीजीपी ने सिविल लाइन थाने का भी किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Sk News Agency- UP

जनपद-प्रयागराज 

ब्यूरो डेस्क——————प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अचानक प्रयागराज स्थित महाकुंभ में अचानक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंच गए। उन्होंने प्रयागराज में  लग रहे महाकुंभ की तैयारी का जायजा लिया।

अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार–Sk News Agency

और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान एटीएस के कमांडो द्वारा माकड्रिल का प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने अस्थाई रूप से बनाए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी उद्घाटन किया।पुलिस महानिदेशक नहीं बताया कि हमने 40 से 50 करोड़ लोगों के आने के मद्देनजर व्यवस्था चाक चौबंद की है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हमने पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की है।

images
डीजीपी के सामने माकड्रिल का प्रदर्शन करते एटीएस के कमांडो-Sk News Agency

हमने सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी, पुलिस, होमगार्ड स्वयंसेवक हजारों की संख्या में तैनात किए हैं। किसी भी परिस्थिति से  निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त संसाधन एवं सुरक्षा बल मौजूद हैं।इस दौरान संबंधित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button