पिलुआ में धूमधाम के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी
मौलाना अबुल कलाम व सोहिल खान ने जुलूस में पड़ी आयतें

Sk News Agency- UP
जनपद-एटा (पिलुआ)
न्यूज एजेंसी संवाद ———————-हर वर्ष की तरह कस्बे में धूमधाम के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी।जुलूस ए मोहम्मदी को मस्जिद के मौलाना अब्दुल कलाम के नेतृत्व में पूरे कस्बे में घुमाया गया।यह जुलूस कस्बे की मस्जिद से शुरू हुआ, और पूरे कस्बे में घूमता हुआ सैयदबाबा की मजार पर जाकर समाप्त हआ।

मौलाना अबुल कलाम और सोहिल खान ने जुलूस के दौरान आयतें पड़ीं, और भाईचारे का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको एक साथ मिल कर रहना चाहिए।दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए।बहन, बेटियों और राष्ट्र की रक्षा करना हमारा पहला धर्म है।हमारे कस्बे में अमन और इंसानियत का राज हो यही सबसे गुजारिश है।जुलूस में इस्लामिक झंडे के अलावा तिरंगा झंडा भी बड़े शान के साथ लहरा रहा था।मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर जुलूस का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया।लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाई दी।

आयोजक टीम द्वारा जुलूस की व्यवस्था बड़े अच्छे तरीके से संभाली गई।सुरक्षा व्यवस्था की कमान उप निरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में संभाली गई। जिसमें उप निरीक्षक नवीन कुमार, होमगार्ड अमरनाथ सिंह, बत्तो देवी ,आशा देवी का सहयोग अतुलनीय रहा ।

अबुल कलाम ने बताया कि इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म आज ही के दिन हुआ था।दुनिया में उनकी आमद को पूरे विश्व में लोग जश्न ए ईद मिलादुन्नवी के नाम से मनाते हैं।इस अवसर पर जैनुद्दीन खान (मुतवल्ली), जलालुद्दीन उर्फ मस्कर (पूर्व प्रधान), सोहिल खान, आमिर खान, अरबाज खान, आसिफ रजा, तस्लीम खान,मोहिसिन खां, शाहरुख खान, मेहंदी हसन, जहीर खान, एहसान खान,अरमान कादरी, तोहिद रजा, जलील खान, आरिफ खान, मजीद खान, वसीम खान, मुश्ताक अली, मजीद टेलर, शाहबाज खान, अज्जू खान, सरताज खान,निसार खान, हारून खान, अमजद खान, आदिल खान, मुहम्मद रजा, अदनान खान, फरहान मलिक, सादिश खान,बौबी खान सहित सैकड़ो बूढ़े, बच्चे, बुजुर्ग, उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?