परिवार परामर्श केंद्र ने दो टूटे परिवारों को समझा कर एक कराया
आपसी मतभेदों के कारण उक्त परिवारों की पत्रावली प्रचलित थी
Sk News Agency-UP
जनपद –एटा
न्यूज़ एजेंसी संवाद———————— जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देश में महिला थाना स्थित कैंपस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित किए जा रहे परिवार परामर्श केंद्र ने आज टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को समझा बुझाकर फिर से एक कराया है।जानकारी में बताया गया कि
👉रंजिता पुत्री राजेन्द्र सिंह निवासी सरनऊ थाना मिरहची जनपद एटा की शादी ओमपाल पुत्र अचल सिंह निवासी बढवारी थाना कासगंज जनपद कासगंज
👉वैशाली पत्नी कृष्णापाल निवासी खेरिया थाना पिलुआ जनपद एटा की शादी कृष्णपाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम खेरया थाना पिलुआ जनपद एटा
इन दोनों परिवारों की आपसी मतभेद के कारण इन दोनों परिवारों की पत्रावली परिवार परामर्श केंद्र में प्रचलित थी।दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया, और परिवार टूटने के स्थिति में नुकसान के बारे में बताया गया,तो दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने को तैयार हो गए।इस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती देवी,काउंसलर पूजा यादव, नीलम गुप्ता,हेड कांस्टेबल मिथिलेश कुमरी,कांस्टेबल पूजा,कांस्टेबल विनेश, कांस्टेबल रजनी, एवं परिजन उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?