Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशएटाग्रामीण समस्याब्रेकिंग न्यूज़
Trending

नगला बेल-भोजपुर मार्ग को सही कराने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

मार्ग पर गड्डों में पानी भरने से राहगीरों को निकालने में हो रही है दिक्कत।

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा 13/08/2024

न्यूज एजेंसी जनसंवाद————–भारतीय जनता पार्टी की सरकार आए दिन विकास का ढिंढोरा पीट रही है।लेकिन ग्रामीण नगला बेल -भोजपुर के लोगों की प्रमुख सड़क समस्या है।आपको बताते चलें कि नगला बेल -भोजपुर संपर्क मार्ग की कुल लंबाई 2 किलोमीटर है।इस मार्ग पर हुए गड्डों में बरसात के मौसम में निकलना  दूभर हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना छोटे-छोटे नौनिहालों को करना पड़ रहा है।

मार्ग पर भर पानी, और निकलते छोटे बच्चे और विरोध जताती ग्रामीण महिलाएं–Sk News Agency

नगला बेलमें प्राथमिक विद्यालय है और समीपवर्ती  गांव भोजपुर में प्राथमिक विद्यालय के अलावा रिसाल सिंह जय देवी  निजी इंटर कॉलेज भी है।गांव के सभी बच्चे इसी मार्ग से होकर गुजरते हुए जाते हैं।बरसात के मौसम में तो छोटे-छोटे बच्चों का निकलना और भी मुश्किल हो जाता है।जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक उदासीनता की वजह से आज भी इस मार्ग को सही कराने की जहमत नहीं उठाई है।इस बरसात के मौसम में तो यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है।

images
नगला बेल भोजपुर मार्ग पर बारिश के बाद हुई कीचड़—Sk News Agency

लोगों ने बताया के मार्ग को सही करने के लिए कई बार ग्राम प्रधान से भी अनुरोध किया जा चुका है। और आईआरजीएस  पोर्टल पर भी ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।मगर हालात जस के तस हैं।आज लगभग दो दर्जन ग्रामीण जन जनपद के जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने पहुंचे तो जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया।लोगों ने  बताया कि अपार जिलाधिकारी ने  मार्ग को सही कराने का आश्वासनदिया है।

विरोध जताते ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं तथा बच्चे-Sk News Agency

इस अवसर पर चौधरी कैलाश यादव, विजय कुमार, धनपाल सिंह, रामसेवक सिंह, नरेश चंद्र, भोले  सिंह,रूप किशोर, राम अवतारसिंह, विजय कुमार, गौरव सिंह, विकास कुमार, पुष्पेंद्र सिंह ,उर्वेश कुमार ,प्रदीप सिंह , अजीत कुमार,संदीप सिंह सहित दर्जनों  लोग उपस्थित रहे। SK News Agency 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button