Sk News Agency- DelhiSk News Agency-UPजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की की घोषणा

चुनाव आयोग जम्मू कश्मीर में दो चरण में और हरियाणा में कराएगा एक चरण में मतदान, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Sk News Agency-New Delhi

IMG_20240815_220449

व्यूरो डेस्क——————-चुनाव आयोग ने आज दो राज्य केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर  और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।चुनाव आयोग के लिए स्पष्ट कर दिया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलानत्योहारों के बाद किया जाएगा।अहम बात यह है कि चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव का जिक्र अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं किया।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि धारा 370 हटने एवं केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलनेके बाद पहला चुनाव होगा।मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को, और महाराष्ट्र विधानसभा का कर्यकाल 26 नवंबर को,और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो रहा है।उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर की 90 सदस्यी विधानसभा चुनाव 18सितंबर और 25 सितंबर को और हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 4अक्टूबर को आयेंगे।आपको ज्ञात रहे कि महाराष्ट्र ,झारखंड मैं विधानसभा चुनाव भी इसी वर्ष में होने हैं।मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी बताया कि एक लोकसभा उपचुनाव वायनाड और विभिन्न राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी इसी वर्ष केअंत तक करा लिये जायेंगे ।निर्वाचन आयोग ने जानकारी  देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाने की समय सीमा सर्वोच्च न्यायालय ने तय की थी।उन्होंने बताया कि आयोग ने चुनाव तैयारियों से संबंधीत जायजा लेने के लिए हरियाणा और जम्मू कश्मीर कादौरा किया था।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button