Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़विशेष

ओवरफ्लो की वजह से समीपवर्ती गांव गुड़ा में घुसा खारिजा नहर का पानी

नहर में सड़क पुल के निर्माण की वजह से जगह-जगह बनाए गए हैं बंध

Sk News Agency- UP

जनपद–एटा  12/09/24

व्यूरो डेस्क————————-24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।विकासखंड निधोली कलां मैं क्षेत्र के गांव गुढ़ा में खारिजा नहर के ओवरफ्लो की वजह से घरों में पानी घुस रहा है।

गुढ़ा के प्राथमिक विद्यालय में घुसा पानी-Sk News Agency

आपको बताते चलें कि जलेसर- निधौली कलां मार्ग स्थित खारिजा नहर मैं  सड़क पुल का निर्माण कियाजा रहा है।जिसकी वजह से कार्यदही संस्था ने जगह-जगह पानी रोकने के लिए बंध बनाए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि  प्रशासन द्वारा पहले ही अलर्ट जारी किया गया था, कि भारी बारिश होने की 3 दिन तक  संभावना है।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित गांव का स्थलीय निरीक्षण करते जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह–Sk News Agency

मगर फिर भी कार्यदाई संस्था ने बंध खोलना उचित नहीं समझा। जिसकी वजह से नदी ओवरफ्लो हो गई और समीपवर्ती गांव गुढ़ा में पानी घुसने लगा। जब ग्रामीणों ने नहर का पानी गांव में आते देखा तो अचंभित रह गए।गांव में नहर का पानी गांव में घुसने की सूचना पर जनपद के तेज-तर्रार जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह प्रशासनिक अधिकारियों का अमला साथ लेकर  प्रभावित गांव के लिए रवाना हो गए।प्रभावित गांव पहुंच कर जिलाधिकारी  प्रेम रंजन सिंह ने ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने  का आश्वासन दिया ।

images
गांव में पानी से होकर निकलते प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण —Sk News Agency

और  सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तुषार कांति राजन को पुल के निर्माण के लिए जगह -जगह बनाए गए बंधों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।उन्होंने अधीनस्थों को गांव में जल भराव के दृष्टिगत बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने गांव में  राहत कार्य के लिए तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय टीम को तत्काल निर्देशित किया है।जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्य प्रकाश, उप जिला अधिकारी सदर सुश्री भावना विमल, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग तुषार कांति राजन, तहसीलदार सदर नीरज कुमार बार्षेय, खंड विकास अधिकारी निधौली कलां उमेश कुमार अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय फोर्स के मौजूद रहे।

गांव गुढ़ा हो रहा है जलमग्न—Sk News Agency

लगातार 24घंटे से हो रही भारी बारिश ने जनपद में तबाही मचा कर रख दी है।जगह-जगह पेड़ों के गिरने से मार्ग अवरोधित हो गए हैं।प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। लगातार बारिश होने के चलते पालतू जनवर बीमार होकर कॉल के गाल में समा रहे हैं।पेड़ों के गिरने की वजह से संचार व्यवस्था और बिजली व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से प्रभावित हो गई।

निधौली कलां से हमारे सहयोगी अरुण यादव की कवरेज के आधार पर विशेष रिपोर्ट

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button