Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशएटाग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा बघेल बाहुल्य गांव नगला बृजलाल

ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह वर्मा से लगाई गांव के विकास की गुहार।

Sk News Agency-UP

जनपद-एटा 

न्यूज एजेंसी संवाद ———जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव नगला बृजलाल जो कि विकासखंड निधौली कलां की ग्राम पंचायत बरई मैं आता है। गांव में केवल एक बिरादरी  (बघेल समाज)के लोग ही रहते हैं। गांव की जनसंख्या 700 के करीब है।गांव के लोगों की  आय का मुख्य साधन कृषि एवं पशुपालन है।

नालियों के अभाव में गली में बहता पानी—-Sk News Agency

गांव में सरकारी सुविधाओं का अभाव है,इस  गांव के विकास को किसी भी जनप्रतिनिधि  व प्रशासन ने इस  ओर ध्यान नही दिया है।और यह गांव सभी सरकारों मे उपेक्षा का शिकार होता रहा है।आजादी के बाद से अब तक गांव में न तो इंटरलॉकिंग हुई है और ना ही सीसी रोड।ग्रामीणों ने न्यूज़ एजेंसी की टीम को बताया कि  जब पंचायत के चनाव आते हैं तो प्रत्याशी विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं।मगर चुनाव जीतने के बाद कोई गांव की ओर मुड़कर नहीं देखता है।

IMG_20240815_220449
गांव में बहते पानी को दिखाते गांव के युवा—-Sk News Agency

गांव के विकास के लिए गांव के  युवा एकत्रित होकर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह वर्मा से मिले। और अपनी पीड़ा को साझा किया तो क्षेत्रीय विधायक ने गांव के विकास के लिए भरपूर विकास करने की बात कही।और तीसरे दिन क्षेत्रीय विधायक  ने गांव के लिए 2 सोलर लाइटें भिजवाईं हैं। जिससे गांव जगमग हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र पंचायत के चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनी गई दिवंगत सरोज देवी क्षेत्र पंचायत से गांव में 200 मीटर सीसी का निर्माण कराया था।

गांव में विकास कार्य न होने की व्यथा सुनाता ग्रामीण—Sk News Agency

गांव के विकास की मांग करने वालों में अवधेश कुमार ,भजनलाल ,ठाकुर दास, वीरपाल सिंह, सोनपाल सिंह,मनवीर सिंह, अनिल कुमार,रामपाल सिंह, धीरेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह,पप्पू सिंह , पंकज कुमार, छोटे सिंह, निरोत्तम सिंह, लोचन सिंह, संतोष कुमार, पवन कुमार, सुभाष चन्द्र,प्रेमकिशोर सिंह, मुरली लाल, अरविंद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण जन हैं।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button