अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा बघेल बाहुल्य गांव नगला बृजलाल
ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह वर्मा से लगाई गांव के विकास की गुहार।

Sk News Agency-UP
जनपद-एटा
न्यूज एजेंसी संवाद ———जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव नगला बृजलाल जो कि विकासखंड निधौली कलां की ग्राम पंचायत बरई मैं आता है। गांव में केवल एक बिरादरी (बघेल समाज)के लोग ही रहते हैं। गांव की जनसंख्या 700 के करीब है।गांव के लोगों की आय का मुख्य साधन कृषि एवं पशुपालन है।

गांव में सरकारी सुविधाओं का अभाव है,इस गांव के विकास को किसी भी जनप्रतिनिधि व प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया है।और यह गांव सभी सरकारों मे उपेक्षा का शिकार होता रहा है।आजादी के बाद से अब तक गांव में न तो इंटरलॉकिंग हुई है और ना ही सीसी रोड।ग्रामीणों ने न्यूज़ एजेंसी की टीम को बताया कि जब पंचायत के चनाव आते हैं तो प्रत्याशी विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं।मगर चुनाव जीतने के बाद कोई गांव की ओर मुड़कर नहीं देखता है।

गांव के विकास के लिए गांव के युवा एकत्रित होकर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह वर्मा से मिले। और अपनी पीड़ा को साझा किया तो क्षेत्रीय विधायक ने गांव के विकास के लिए भरपूर विकास करने की बात कही।और तीसरे दिन क्षेत्रीय विधायक ने गांव के लिए 2 सोलर लाइटें भिजवाईं हैं। जिससे गांव जगमग हो रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र पंचायत के चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनी गई दिवंगत सरोज देवी क्षेत्र पंचायत से गांव में 200 मीटर सीसी का निर्माण कराया था।

गांव के विकास की मांग करने वालों में अवधेश कुमार ,भजनलाल ,ठाकुर दास, वीरपाल सिंह, सोनपाल सिंह,मनवीर सिंह, अनिल कुमार,रामपाल सिंह, धीरेन्द्र सिंह, ओमवीर सिंह,पप्पू सिंह , पंकज कुमार, छोटे सिंह, निरोत्तम सिंह, लोचन सिंह, संतोष कुमार, पवन कुमार, सुभाष चन्द्र,प्रेमकिशोर सिंह, मुरली लाल, अरविंद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण जन हैं।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?