Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊसराहनीय कार्य
Trending

अखिलेश यादव ने इस ब्राह्मण नेता को बनाया विधानसभा में नेता विरोधी दल।

सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे पहले दो बार विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Sk News Agency-UP 

लखनऊ 28/07/2024

व्यूरो डेस्क————समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज हुई विधायक दल की मीटिंग के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष  माताप्रसाद पांडेय को विधानसभा में नेता विरोधी  दल बनाने का ऐलान किया है।यह पद अब तक अखिलेश यादव के पास था और वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल थे।मगर पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव  में कन्नौज से सांसद चुने गए हैं, और दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं।

IMG_20240815_220449
फोटो– माता प्रसाद पांडे नवागत नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश—Sk News Agency

अखिलेश यादव के विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा देते यह पद रिक्त हो गया था।और कयास लगाए जा रही थी कि नेता विरोधी दल के पद पर शिवपाल सिंह यादव, तूफानी सरोज, सहित कई लोगों के नाम शामिल थे।मगर जो लोग  इस रेस में शामिल थे उन सभी के पुत्र लोकसभा चुनाव जीतकर  संसद में पहुंचे चुके हैं।इन सब में खरे उतरे तो माता प्रसाद पांडे क्योंकि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव  के  कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष के पद का निर्वाह किय है।और उनकी उम्र इस समय 81 वर्ष के लगभग है। और वह सात बार विधायक रह चुके हैं । और वर्तमान में सिद्धार्थ नगर की इटवा सीट से मौजदा विधायक हैं।यह नेताजी मुलायम सिंह यादव के खास रहे हैं। माताप्रसाद पांडे को इस पद पर रहने के दौरान कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button