उत्तरप्रदेशएटाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशिक्षा

होमगार्ड जवानों की ईमानदारी ने होमगार्ड की छवि में लगा दिए चार चांद। जवानों की ईमानदारी की जगह जगह हो रही है चर्चा।

₹3200 और जरूरी कागजात सहित सभी सामान ग्रामीण को किए वापिस।

जनपद एटा

होमगार्ड्स के 2 जवानों ने होमगार्ड की इज्जत में आज चार चांद लगा दिए।घटनाक्रम  कुछ इस प्रकार है कि भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पिलुआ  पर थाना पिलुआ से 709अनेक शर्मा व 736 रामकृपाल सिंह की ड्यूटी लगी थी।वह कल दिनांक 15-7- 2022 को अपने दायित्व का निर्वाह करने के बाद अपने घर जा रहे थे। कि बैंक परिसर में उन्हें एक छोटा सा थैला पड़ा मिला।जबकि ग्राहक वहां कोई मौजूद नहीं था। जब खोलकर उस थैली को देखा गया तो उसमें ₹3200 रुपए और आधार कार्ड बैंक की पासबुक तथा बच्चों के स्कूल के पहचान पत्र सहित जरूरी कागजात उसमें मिले।जोकि बहोरी सिंह पुत्र दरवारी लाल निवासी गांव दरबपुर थाना पिलुआ के निकले।जोकि बहोरी सिंह पूर्व सैन्य कर्मी हैं।और भारतीय किसान यूनियन के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उसमें फोन नंबर मिलते ही होमगार्ड स्वयंसेवक अनेक शर्मा व राम कृपाल सिंह ने बहोरी सिंह‌ से संपर्क किया। और बताया कि आपके पैसे और सभी जरूरी कागज हमारे पास हैं। आप ले जाइए तो उन्होंने कहा कि आज  अभी तो मैं बाहर हूं।कल आपसे बैंक पर आकर ले लूंगा।आज दिन में बहोरी सिंह आकर अपना रुपए और सामान ले गए। उन्होंने होमगार्ड स्वयं सेवकों की ईमानदारी  और प्रशंसा की। और इनाम देना चाहा तो  स्वयंसेवकों ने कहा कि है हमने यह कोई परोपकार नहीं किया है। हमने अपने दायित्व का निर्वाह किया है।बैंक पर मौजूद लोगों ने होमगार्ड स्वयं सेवकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

images

ऐसे  ईमानदार होमगार्ड स्वयं सेवकों का समाज कल्याण सेवा समिति रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश हार्दिक अभिनंदन करती है।

******************************************

पिलुआ से बॉबी कुमार की रिपोर्ट

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button