हरदोई में बच्ची के शरीर पर उभर रहे हैं राधे-राधे तो कभी राम-राम शब्द।
जांच करने के बाद डॉक्टर भी पड़ गए हैरत में।
Sk News Agency-UP
जनपद-हरदोई
न्यूज एजेंसी संवाद सूत्र——प्रदेश की जनपद हरदोई की कोतवाली माधौगंज क्षेत्र में एक असमंजस में डालने वाला मामला प्रकाश में आया है।असमंजस में डालने वाला मामला यह है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव सहिजनवा के देवेंद्र राठौर की पुत्री साक्षी माधौगंज के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा है। जिसकी उम्र करीब 8 वर्ष है और वह कक्षा एक में पड़ती है।और हैरत वाली बात यह है कि छात्रा साक्षी के शरीर पर पिछले 20 दिनों से लाइन उबर रही थी।तो घर वालों ने सोचा कि यह बच्ची के खरोचने से ऐसी लाइने बन रही है।बच्ची के पिता देवेंद्र राठौर का कहना है कि साक्षी जब विद्यालय पढ़ने गई तो उसके शरीर पर लकीरें भगवान के नाम मैं तब्दील हो गईं। और उसके शरीर पर राधे-राधे ,राम-राम गुरुदेव सहित उसका उनके परिवार के लोगों के नाम और अंक उभरकर सामने आ गये।उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देकर परिजनों को बुलाया तो परिजनों ने बताया कि अक्सर उसके शरीर पर ऐसा होता रहता है।देवेंद्र राठौर ने बताया कि हम बच्ची को लेकर सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर को दिखवाया मगर डॉक्टर कुछ इलाज नहीं कर पाए, और कुछ स्पष्ट बात भी ना सके।हालांकि अभी तक किसी को भी कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है, कि ऐसा आखिर हो क्यों रहा है।
कोई इसको चमत्कार बता रहा है तो कोई बच्चों पर ईश्वर का आशीर्वाद।बच्ची के दादा शिव बालक ने मीडिया को बताया कि उसकी पूजा पाठ में अधिक रुचि है।वह सुबह शाम पूजा पाठ करती है, और हमारा पूरा परिवार धार्मिक व साहित्यिक प्रवृत्ति का है, इसलिए ऐसा हो रहा है।इस संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल साइंस में इस तरह की किसी घटना का उल्लेख नहीं किया गया है।डॉक्टर मुझे हाथ खड़े कर दिए तो इस बच्ची की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर कई दिन से लगातार वायरल हो रहा है।आपको बता दें कि यह सभी नाम और लकीरें उभरने के बाद बच्ची को कोई तकलीफ या परेशानी नहीं हो रही है।बच्ची की जांच करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज के चिकित्सा अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इससे पहले उन्होंने इस तरह की कोई घटना न सुनी है और ना ही देखी है।
खबर—-न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र एवं मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?