Sk News Agency-UPअलीगढ़एटाब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

राजकीय कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी का कमिश्नर ने किया उद्घाटन

मंत्रोच्चारण एवं हवन कुंड में आहुति देकर किया गया शुभारंभ

Loading

Sk Newa Agency –UP

जनपद-एटा

IMG_20240815_220449

न्यूज एजेंसी संवाद——–राजकीय कृषि एवं जिला औद्योगिक विकास प्रदर्शनी , एटा महोत्सव का  उद्घाटन अलीगढ़ मंडल की कमिश्नर संगीता सिंह  ने जिलाधिकारी प्रेम रंजनसिंह सहित अन्यअधिकारियों के साथ मंत्र उच्चारण के साथ हवन में आहुति देकर विद्द्वत उद्घाटन किया।जिला मुख्यालय पहुंचने पर कमिश्नर संगीता सिंह का जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने औपचारिक स्वागत भी किया।कमिश्नर संगीता सिंह ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा भी लिया।जानकारों का कहना है कि इस बार पंडाल को पूर्व की अपेक्षा छोटा कर दिया गया है।इस पूरे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि नदारत दिखे। कोई छोटा, बड़ा प्रतिनिधित्व नजर नही आया।सुरक्षा व्यवस्था को प्रशासन द्वारा मजबूत किया गया है।पूरे मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।पुलिस फोर्स की भी अच्छी तादाद में तैनाती की गई है।इस दौरान जिलाधिकारी  रंजन सिंह के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय, सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button