उत्तरप्रदेशउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यवाराणसी

प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जयसवाल ने होमगार्ड विभाग के मंडलीय कमांडेंट के साथ किया वृक्षारोपण।

जनपद के चोलापुर विकासखंड के छित्तनपुर स्थित आदिशक्ति नेपाली माता मंदिर के प्रांगण में स्थित अमृत सरोवर पर किया वृक्षारोपण।

Loading

जनपद- वाराणसी

IMG_20240815_220449

उत्तर प्रदेश सरकार एवं होमगार्ड विभाग की ओर से (17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक) चलाए जा रहे पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड के एक-एक अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है।इसी क्रम में प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जयसवाल ने होमगार्ड विभाग के वाराणसी मंडल के मंडलीय के  कमांडेंट अजय कुमार पांडे के साथ जनपद के चोलापुर ब्लाक के गांव छतरपुर स्थित आज सख्त नेपाली माता मंदिर के प्रांगण में बने अमृत सरोवर पर धूमधाम के साथ वृक्षारोपण किया। और उसके बाद सभा को संबोधित किया उन्होंने जीवन में आने वाले समय में वृक्ष एवं जल के जीवन में महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में आने वाला संकट पानी और वृक्षों का ही होगा। क्योंकि हम जब वृक्ष नहीं होंगे तो हम स्वच्छ सांस कहां से लेंगे और स्वस्थ कैसे रहेंगे। डिवीजनल कमांडेंट अजय कुमार सिंह ने वृक्षों के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा कि हमें  पर्यावरण को बचाना है तो वृक्ष काटने से ज्यादा लगाने होंगे। और इस कार्यक्रम को दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने संबोधित किया।इस अवसर पर जिला कमांडेंट राजमणि सिंह, विनोद शर्मा व निरीक्षक ओपी सिंह, व रामनरेश सिंह, व दर्जनों कंपनी कमांडर एवं सहायक कंपनी कमांडर तथा प्लाटून कमांडर एवं सैकड़ों होमगार्ड स्वयंसेवक और हवलदार प्रशिक्षक के अलावा दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं कई सैकड़ा ग्रामीण जन और कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button