देवरिया हत्याकांड: उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सहित 15 सस्पेंड।
उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित 15 पर हुई कार्रवाई।
Sk News Agency-UP
लखनऊ (ब्यूरो डेस्क)——–उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में 2 अक्टूबर के दिन हुए दिल दहला देने वाले निर्मम हत्याकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी नाराजगी साफ जाहिर कर दी है।और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मार पड़ी है। शासन स्तर से कराई गई जांच रिपोर्ट में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की कार्यकों की लापरवाही सामने आई है। और इसी आधार पर मुख्यमंत्री के द्वारा मामले की समीक्षा करते हुए दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।आपको बताते चलें कि 2 अक्टूबर के दिन जनपद देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव फतेहपुर की टोला लिहाड़ा में सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव जो कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे ,जमीनी विवाद में उनकी हत्या कर दी गई थी।और इसके प्रति शोध में प्रेमचंद यादव के समर्थकों द्वारा सत्य प्रकाश के घर में घुसकर सभी 6 लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था।जिसमें सत्य प्रकाश दुबे और उसकी पत्नी दो बेटी और एक बेटा सहित पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।और इस हमले में सिर्फ सत्य प्रकाश का 8 साल का पुत्र अनमोल जो कि घायल अवस्था में जो जो गोरखपुर की मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में भर्ती है। और उसका इलाज लगातार चल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जाकर उसका हाल-चाल लिया था।मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल लखनऊ से प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल महानिदेशक प्रशांत कुमार को देवरिया भेजा था। जिसमें उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट उनसे मांगी थी।और रिपोर्ट मिलने के बाद राजस्व विभाग के इन कार्मिकों पर कार्रवाई की गई है वह इस प्रकार है– ————–
1. वर्तमान उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़, को तत्काल निलंबित की कार्यवाही की गई है।
2. पूर्व में उप जिलाधिकारी रहे संजीव कुमार उपाध्याय,रामविलास, ओमप्रकाश, ध्रुव शुक्ला के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश
3. सेवानिवृत्ति तहसीलदार वंशराज राम और सेवानिवृत्ति राजस्व निरीक्षक रामानंद पाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश
4. तहसीलदार रामाश्रय तहसीलदार संम्बध बलरामपुर को निलंबित कर दिया गया है।
5. केशव कुमार तहसीलदार रुद्रपुर को भी निलंबित कर दिया गया है।
6. विश्वनाथ यादव (राजस्व निरीक्षक) और क्षेत्रीय (लेखपाल) अखिलेश कुमारव राजनंदनी यादव को निलंबित कर दिया गया।
7. अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार)को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किए जाने के निर्देश
पुलिस विभाग के इन कार्मिकों पर की गई है कार्यवाही
1. क्षेत्राधिकार रुद्रपुर जिलाजीत एवं प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू करने के निर्देश
2. हल्का प्रभारी एवं उप निरीक्षक जयप्रकाश दुबे, हेड कांस्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल अवनीश चौहान को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश
3 इसके अलावा पूर्व में आइजीआरएस के संदर्भ में निस्तारण में लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए गए तत्कालीन क्षेत्र अधिकारी रुद्रपुर दिनेश कुमार सिंह, पूर्व प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार कांस्टेबल कैलाश पटेल, रामप्रताप कनौजिया, सुभाष यादव और सुनील कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश
शासन से भेजे गए अधिकारियों की रिपोर्ट में तहसील एवं थाना रुद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में घटना के संबंध में दोषी पाए गए पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही एवं शिथलता मिली है।
खबर -मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?