जिलाधिकारी ने किया मेडिकल कॉलेज की एमसीएच बिल्डिंग के द्वितीय तल पर एस.एन.सी यूनिट का शुभारंभ।।
नवजात शिशुओं हेतु बनाए गए 12 बेड के उच्च स्तरीय यूनिट में मिलेंगी बेहतर इलाज की सुविधाएं।
जनपद एटा
जनपद के मेडिकल कॉलेज के द्वितीय तल पर एस.एन.सी.यू. यूनिट का शुभारंभ जनपद के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर किया।जिलाधिकारी ने बताया कि नवजात शिशुओं हेतु बनाए गए 12 बेड की उच्च स्तरीय यूनिट में सभी प्रकार के इलाज की सुविधाएं अब मिलना शुरू हो जाएंगी।जिलाधिकारी बोले किस जनपद के नवजात शिशुओं की देखभाल में एस.एन.सी.यू. यूनिट 1 मील का पत्थर साबित होगी।उन्होंने मेडिकल कॉलेज स्टाफ को आने वाले सभी नवजात शिशुओं को बेहतर सुविधाएं देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवनीत कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमएस मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार एवं डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ रजनी पटेल, यूनिसेफ डीएसई आलोक वर्मा मेडिकल कॉलेज के अन्य चिकित्सक फैकल्टी स्टाफ मौजूद रहा
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?