चुनाव करा रहे होमगार्ड स्वयंसेवकों को भीषण गर्मी में हो रही दिक्कत।
गर्मी की वजह से 50% से ज्यादा होमगार्ड स्वयंसेवक बीमार चलरहे हैं।
Sk News Agency-UP
न्यूज़ एजेंसी संवाद—————–प्रदेश में सातवें चरण का मतदान एक जून को होने जा रहा है।और 6 चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है।मगर सातवां चरण आते-आते 50 प्रतिशत से ज्यादा होमगार्ड स्वयंसेवकों की हालत खराब हो गई है।अत्यधिक गर्मी होने की वजह से होमगार्ड स्वयंसेवकों को उल्टी एवं दस्त की शिकायत चल रही है।
गर्मी के मौसम में इनको पौष्टिक भोजन भी नहीं मिल पा रहा है।और इनको पैरामिलिट्री के एवं पुलिस ,पीएसी की तरह इनको कोई सुविधाएं भी नहीं मिल रही है।जो इनको मानदेय मिलता है उसी से अपना भरण पोषण कर रहे हैं।इनके लिए मैस की भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। और इनको शहर शहर से अलग दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में रहने को विद्यालय उपलब्ध कराए गए हैं।यह बेचारे स्वयं अपना भोजन बनाकर अपना पेट भर रहे हैं पुलिस प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा ना तो इनके भोजन की व्यवस्था कराई गई। और ना ही मच्छर एवं गर्मी से बचाने के लिए मांकूल इंतजाम किए गए।बातचीत करने पर होमगार्ड स्वयं सेवकों ने बताया कि बीमार होने पर प्राइवेट अस्पतालों में स्वयं के पैसे से अपना इलाज कर रहे हैं।सरकारी अस्पतालों में ना तो डॉक्टर उपलब्ध हैं और नहीं उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां।स्वयंसेवकों ने बताया कहीं-कहीं जिलों में तो हमको बिजली, स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी नहीं मिली है।हमको एक मजदूर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।स्वयंसेवकों ने बताया कि आपस में रुपए इकट्ठा करके ईटों के चूल्हे बनाकर और ईंधन ईंधन इकट्ठा करके अपना पेट भर रहे हैं।मगर संबंधित थाने और चौकिया में हमारे लिए भोजन की अपने पैसे देने पर भी कोई व्यवस्था नहीं की गई।
होमगार्ड स्वयंसेवकों से बातचीत के आधार पर विशेष रिपोर्ट——-K News Agency
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?