कैंसर से जंग हार गए विधायक राहुल प्रकाश कोल।
मिर्जापुर की छानबे सीट से अपना दल (एस) के विधायक थे राहुल प्रकाश कोल।
जनपद-मिर्जापुर
एसके न्यूज़ एजेंसी सदैव आपके मोबाइल पर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद की छानबे विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।वह चुनाव जीतने के बाद राहुल प्रकाश गले की बीमारी से जूझने लगे, जहां जांच में कैंसर की बात निकल कर सामने आई। कैंसर की पुष्टि हो जाने के बाद विधायक का मुंबई में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान आज गुरुवार को उनकी मृत्यु हो।उन्हें अपने पीछे पत्नी एक बेटा और दो बेटियों को छोड़ा है।मिर्जापुर की छानबे धान सभा सीट से लगातार दूसरी बार अपना दल (एस)से विधायक निर्वाचित हुई थे।उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।आपको बताते चलें कि सोनभद्र की रावर्सटगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद पकौड़ी लाल कोल के बेटे हैं राहुल प्रकाश कोल।आपको बताते चलें कि अपना दल इसने विधानसभा चुनाव 2022 के मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर राज्य में 12 सीटें जीती थी।2017 के विधानसभा चुनाव में वह सबसे कम उम्र के जीतने वाले विधायकों में से एक थे।निधन की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मड़िहान अनिल कुमार पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के विधायक के आवास पर पहुंच गए।आपको बताते चलें कि राहुल प्रकाश कोल की पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है। राहुल कॉल वर्तमान में अपना दल एस के युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे। और उनके पिता पकौड़ी लाल कोल सांसद हैं तो पत्नी सोनभद्र जनपद की जिला पंचायत सदस्य हैं।इनके निधन पर समाजवादी पार्टी और जनता दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है।
रिपोर्ट—– न्यूज़ एजेंसी नेटवर्क
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?