कारागार मंत्री ने जुर्माना भरवा कर कैदियों को कराया रिहा।
कारागार में मंत्री द्वारा बांटे गए कंबल और गर्म कपड़े।
SK News Agency-UP
जनपद-कानपुर 12/जनबरी/2024
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र-+-+++आज प्रदेश के होमगार्ड्स एवं कारागार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)धर्मवीर प्रजापति प्रदेश के जनपद कानपुर पहुंचे। और वहां पहुंच कर कारागार में कैदी मोनू पांडे जुर्माना ₹6000, आरिफ खान जुर्माना ₹6700, प्रदीप राजपूत जुर्माना ₹1000, निजाम जुर्माना ₹2500, मुफीद जुर्माना ₹500 ,वीरेंद्र कुमार साहू जुर्माना ₹200, खूब लाल जुर्माना ₹200 ऐसे 7 कैदी जो जुर्माना न भर पाने की वजह से जेल काट रहे हैं। उनका जुर्माना भरकर उनको रिहा कराया। होमगार्ड मंत्री द्वारा संवाद किया गया तो उन्होंने भविष्य में अपराध की दुनिया से दूर रहने की कसम खाई और उन्होंने सभी कैदियों के समझ भावुक होकर वादा किया कि वह भविष्य में कभी कोई ऐसी गलती नहीं करेंगे, जिससे जेल में रहना पड़े। उसके बाद कारागार मंत्री ने ऐसे कैदियों को जिनके परिजन बंदियों से मिलने नहीं आते हैं। उन बंदियों को कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण कारागार मंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की कानपुर महानगर उत्तरी के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे और जेल अधीक्षक बीडी पांडे के अलावा स्थानीय नेता एवं जेल कर्मचारी मौजूद रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?