Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशएटाब्रेकिंग न्यूज़राज्यसराहनीय कार्य

एसएसपी ने दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के बताए गुर।

शुक्रवार की परेड में पहुंचे एसएसपी ने परखी पुलिस लाइन की व्यवस्थाएं।

Loading

Sk News Agency-UP

Sk News Agency सदैव आपके मोबाइल पर

जनपद-एटा

IMG_20240815_220449

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह पुलिस लाइन पहुंचे। वहां उन्होंने माह के चतुर्थ शुक्रवार की परेड के  सलामी ली। और उसके उपरांत परेड का निरीक्षण कर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति  मृदु व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।और साथ ही साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड के दौरान आधुनिक वेपन्स (हथियारों) के संचालन तथा रखरखाव के बारे में  जानकारी देते हुए दंगा नियंत्रण के बारे में जवानों को बताया कि किस तरह दंगाइयों एवं बलवाइयों को नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही मौजूद पुलिसकर्मियों को आधुनिक हथियारों तथा दंगा रोधी यंत्र, एंटी  राइट गन, टियर गैस गन को चलाने की भी जानकारी दी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की की मौजूदगी में कराए जा रहे अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। क्योंकि साथ में जिला पुलिस के मुखिया स्वयं भी जवानों के साथ दौड़ रहे थे।परेड के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवहन सारथी भोजनालय चिकित्सालय आरो प्लांट क्वार्टर गार्ड वेयर को का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। और साथ ही साथ भोजनालय में बेहतर साफ-सफाई मिलने पर संबंधित कर्मियों की सराहना भी की।निरीक्षण के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त शाखा प्रभारी तथा डायल 112 के कर्मचारी गण  के अलावा क्यूआरटी के कर्मचारियों की अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।आपको बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह पुलिस की छवि को सुधारने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। और पुलिस की छवि कुछ पुलिसकर्मियों को छोड़कर  पूरी पुलिस की भाषा शैली में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button