उत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यवाराणसी

अखिलेश यादव ने काशी के विकास की खोल दी पोल, लिखा दिल्ली-लखनऊ वाले यहां पर खिचवाएं फोटो।

ट्वीट में लिखा भैया काशी नहीं बन पाया क्योटो।

SK News Agency– उत्तर प्रदेश

जनपद— वाराणसी

images

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वाराणसी शहर  के विकास की पोल खोल रहा है।इस वायरल वीडियो में अधिकतम व्यस्त रहने वाली सड़क गोदौलिया मार्ग की सच्चाई दिखाई गई है।इस वीडियो में दिखाया गया है कि पूर्व पार्षद शाहिद अली खान उर्फ मुन्ना सड़क पर बह रहे पानी के गड्ढे में लेट कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। और जब यह पूर्व पार्षद महोदय इस गड्ढे में लेटे हुए थे ,तो उस समय अगल-बगल से जाने वाले लोग बेहद आश्चर्य भरी निगाहों से उनकी ओर देख रहे थे।सड़क के गड्ढे में धरना देती पूर्व पार्षद शाहिद अली खान उर्फ मुन्नाबताया जा रहा है कि वाराणसी की नई सड़क पर बह रहे पानी के विरोध में वहां के बाशिंदों में काफी आक्रोश व्याप्त है और इसी को लेकर पूर्व पार्षद शाहिद अली खान  उर्फ मुन्ना लेटकर कर धरना दिया।लोगों का  कहना है कि कई  दिनों से सड़क पर पानी बह रहा है। जिसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों को की जा चुकी है। मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। समस्या जस की तस बनी हुई है।इस वीडियो को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से सरकार पर निशाना साधा है। और उन्होंने इसमें लिखा है कि-भैया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्यूटो      दिल्ली लखनऊ वाले यहां भी खिंचवाने फोटोआपको बताते चलें कि अखिलेश यादव इस समय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे हैं ।और वह लगातार विकास संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। और सरकार के विकास की पोल खोल रहे हैं।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button