राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मुख्यमंत्री।
एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने दी पिता को मुखाग्नि।
बुलंदशहर
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन शनिवार की रात को हो गया था।आज अंतिम संस्कार नरोरा के बंसी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।पूर्व मुख्यमंत्री को उनके पुत्र एवं एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने चिता को मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, अजय भट्ट व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ सरकार के कई मंत्री एंव अलीगढ़, एटा ,कासगंज, हाथरस ,बुलंदशहर ,सहित एक दर्जन जिला के नेता एवं कार्यकर्ताओ ने बंसी घाट पर चिता में आहुतियां दी।
जी के गांव में नहीं जले चूल्हे, शोक में डूबा गांव
अपने गांव की महान हस्ती के निधन का समाचार सुनकर गांव वालों के दिल पर बिजली सी गिर गई है पूरा गांव शोक में डूब गया है।बाबूजी के साथ बिताए पलों की ही चर्चा हो रही है।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?