कारागार मंत्री ने जेल में कैदियों को किया कंबल के साथ सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पुस्तकों का वितरण।
जेल में कैदियों से सीधा किया संवाद और उनकी समस्याओं को जाना।
SK News Agency-UP
जनपद-एटा
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र———-प्रदेश के होमगार्ड एवं कारागार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापत आज जनपद की जिला जेल में पहुंचे। जहां उनको जिला जेल के गेट पर गारद सलामी दी। कारागार मंत्री का जेल अधीक्षक अमित चौधरी द्वारा कारागार मंत्री को बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया गया।उन्होंने कैदियों से सीधा संवाद किया। और ऐसे कैदियों से मिले जिनके परिवार का कोई परिजन उनसे मिलने नहीं आता है। और सर्दी से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे कैदियों को कारागार मंत्री द्वारा कंबलों का वितरण किया गया। जेल में कारागार मंत्री ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की पुस्तकों का भी वितरण किया। इस दौरान कैदियों में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड लेने की होड़ सी मची हुई दिखाई दी। इस दौरान कारागार मंत्री ने कहा कि जिलों में कैदियों को धार्मिक पुस्तकों की अति आवश्यकता होती है। और इसी के तहत हमारे द्वारा इन पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अधीक्षक अमित चौधरी के अलावा जेलर और डिप्टी जेलर और सभी कार्मिक उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?