यहां बनने जा रहा है दुनिया का पहला स्वर्णजगन्नाथ मंदिर।
गुरुग्राम के सेक्टर 15 में रखी गई स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर की आधारशिला।

![]()
Sk News Agency-haryana
गुरूग्राम ——राज्य के गुरुग्राम के सेक्टर 15पार्ट 2 में दुनिया के पहले स्वर्ण जगन्नाथ मंदिर की आधारशिला रखी गई है।इस शिलान्यास समारोह में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सुरेश जैन मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने जानकारी दी कियह दिव्य मंदिर उपक्रम सिर्फ पत्थर और सोने की रचना नहीं है, बल्कि युवाओं के बीच शाश्वत, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के प्रसार के प्रति श्री श्री जगरनाथ सेवा संघ के समर्पण पद का प्रतीक होगा।इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष आप मलिक ने जानकारी देते हुए कहा के यह मंदिर 12000 वर्ग गज जमीन पर 65 फीट ऊंचा एवं लगभग 121 करोड रुपए की लागत से 5 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।
मंदिर के ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई👇
————————————————-
जगरनाथ सेवा संघ मंदिर के निदेशक पी के सामल ने मंदिर के इतिहास के महत्व को समझाते हुए बताया कि यह वर्ष 1990 में मूल मंदिर की स्थापना के लिए ओडिसा के गोवांग चरण प्रधान,अलख प्रसाद मल्लिक, विष्णु चरण मल्लिक, निरंजन मल्लिक, नीलांबर नागर, बैकुंठ रावत के अथक प्रयासों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। हम उन्हें इसके लिए सदैव याद करते रहेंगे।
इस सिलान्यास के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते वैभव शास्त्री,निर्वतमान मेयर मधु आजाद ,दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन बलराम पाणि, उड़ीसा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, आईटी दिल्ली के प्रधान आयुक्त प्रफुल्ल कुमार प्रस्ती सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।




