नवागत जिलाधिकारी ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिनबाईं अपनी प्राथमिकताएं।।
शासन की योजनाएं हर लाभार्थी तक पहुंचे यही है प्रथम उद्देश्य।।
जनपद एटा
नवागत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कल देर शाम जिला कोषागार में पहुंचकर जिले का कार्यभार संभालने के बाद आज प्रथम प्रेस कॉन्फ्रेंस की।और मीडिया से मुखातिब हुए बोले कि हमारी प्रथम प्राथमिकता शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना ही प्रथम उद्देश्य है। हमारी मंशा है कि जिले में स्वच्छता अभियान,पेयजल व्यवस्था ,एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव ,सैनिटाइजर का छिड़काव, जनपद के हर गली और मोहल्ले में होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चल रहे अवैध खनन एवं अवैध शराब तस्करी के खिलाफ विद्वत अभियान चलाया जाएगा और अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कोरोना वैक्सीन जनपद के हर नागरिक को लगे। और इसके खिलाफ पनप रही भ्रांतियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी की इस प्रथम पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा एवं अपर जिलाधकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?