आधुनिक तकनीक से होगी रामलला की सुरक्षा: पुलिस महानिदेशक
77 करोड रुपए से की जाएगी हाईटेक उपकरणों की खरीदारी।
Sk News Agency-UP
Sk News Agency-सदैव आपके मोबाइल पर
जनपद -अयोध्या 9मार्च- 2023
राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ राजकुमार विश्वकर्मा ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामलला की सुरक्षा में विजिबल पुलिस इनकी अपेक्षा आधुनिक तकनीक के अधिक उपयोग पर जोर देने की आवश्यकता है।और उत्तर प्रदेश सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है ।इसके लिए 77करोड रुपए से आधुनिक सुरक्षा उपकरण की योजना बनाई गई है।सुरक्षा के दृष्टिगत योजनाओं पर वह खुलकर नहीं बोल सके । लेकिन इतना अवश्य बोले कि आने वाले दिनों में राम नगरी की सुरक्षा में व्यापक विस्तार देखने को मिलेंगा। राम मंदिर को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि देखने को मिलेगी।ऐसे समय में राम नगरी की पुलिस को उनकी सेवा करने का अधिक से अधिक अवसर मिलेगा।उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ पुलिस कर्मियों का व्यवहार कैसा हो इसका प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जाएगा। राम जन्मभूमि परिसर के साथ प्रमुख मंदिरों एवं उन तक जाने वाले मार्गों पर हर वर्ग के साथ दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विशेष रूप से समीक्षा की गई है।ताकि पूजा अर्चना करने में उन्हें कोई असुविधा ना होने पाए।पुलिस महानिदेशक विश्वकर्मा ने कहा कि अयोध्या मथुरा और काशी तीनों पवित्र धर्म स्थलों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर समीक्षा कर उसमें आवश्यक सुधार किए जाते रहते हैं।रामलीला की सुरक्षा में एस एस एफ की तैनाती के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतिगत निर्णय का विषय है।पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स व सिविल पुलिस रामलीला की सुरक्षा में पहले से ही तैनात हैं। इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक ने विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, एडीजी जोन पियूष मोडिया ,आईजी रैंज प्रवीण कुमार डीआईजी मुनिराज जी के साथ राम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी की सुरक्षा देखी एवं दर्शन पूजन किया।उन्होंने राम नगरी का भ्रमण के साथ-साथ राम नगरी में चल रहे विकास कार्यों के बीच सुरक्षा की भावी यजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राम जन्मभूमि में आइसोलेशन जोन, रेड जोन, यलो जोन, ग्रीन जोन एवं ब्लू जोन की समीक्षा की गई है।रामलला जहां विराजमान है उसे आइसोलेशन जोन कहा जाता है,इसके बाद संपूर्ण परिसर को रेड जोन कहा जाता है,,पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की परिधि को यलो जोन कहा जाता है।,14 कोसी परिक्रमा के दायरे में आने वाला क्षेत्र ग्रीन जोन कहलाता है,और 84 कोसी परधि के क्षेत्र को ब्लू जॉन कहा जाता है। इन सभी जोन की सुरक्षा की समीक्षा की गई है।परिसर के साथ ही साथ राम नगरी में सुविधा केंद्र, बूम बैरियर, पुलिसकर्मियों को बुलेट प्रूफ जैकेट सहित कई अन्य सुरक्षा के आधुनिक उपकरण सुरक्षाकर्मियों को प्रदान किए जाएंगे। सरयू नदी की निगरानी को पुख्ता बनाने के लिए भी समीक्षा की गई है।पुलिस महानिदेशक बोले के अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है ।माफिया कितना भी बड़ा क्यों न हो उसके आपराधिक कृत्यों का दमन किया जा रहा है। जेल हो या ने कोई स्थान उसके आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की प्रक्रिया लगातार चल रही है।अपराधियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है ।जिसमें उसके अपराधियों के साथ-साथ मददगारों, संपत्ति आदि का ब्यौरा भी दर्ज किया जाएगा। पुलिस लाइन में मंडलीय अपराध समीक्षा बैठक की।
Sk News Agency
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?