उत्तरप्रदेशराजनीति

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव से पहले स्थानीय प्रशासन के एक फैसले से सपा बिफरी!

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव से पहले स्थानीय प्रशासन के एक फैसले से सपा बिफरी हुई है। पार्टी का आरोप है कि सत्ता पर काबिज़ डबल इंजन बीजेपी सरकार अपनी हार से डरी हुई है और उसके कहने पर ही यह फैसला हुआ है।
यूपी न्यूज़ 👉 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव से पहले कुछ पुलिस अधिकारियों के यकायक छुट्टी पर चले जाने का मुद्दा प्रदेश में चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है। यहां ये बताना भी जरूरी है कि चुनाव बाद सभी की छुट्टियां खत्म हो रही हैं। अब इसको लेकर सपा का असहज होना लाजिमी है इसलिए इस विषय पर सपा ने सवाल उठाया है। उसका कहना है कि छुट्टी पर भेजे गए पुलिसकर्मियों को डबल इंजन सरकार द्वारा जबरन छुट्टी पर भेजा गया है।
सूत्रों के मुताबिक गोला के सीओ राजेश यादव, नीमगांव एसएचओ अवधेश यादव, बिजुआ चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह यादव और अलीगंज चौकी इंचार्ज सतीश यादव ने अचानक छुट्टी ले ली है। इसपर सवाल उठाते हुए सपा ने ट्वीट किया है कि ” पारदर्शी तरीके से चुनाव जीत नहीं सकते इसलिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं हुक्मरान। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव से पहले सुनियोजित तरीके से एक जाति विशेष के पुलिसकर्मियों को एक साथ लंबी छुट्टी पर भेजने की घटना, निंदनीय ! मामले का स्वत: संज्ञान ले चुनाव आयोग “।
उधर, इस मामले पर एमएलसी शशांक यादव ने कहा ” बीजेपी की इस सोच पर हंसी आती है और बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा निकल कर सामने आ गया है। शशांक ने साथ ही छोड़ा कि यह सब करके ने केवल अपनी डरी हुई गंदी मानसिकता को साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को सरकारी कर्मचारियों की निष्ठा पर सवाल है। कभी भी यादवों को विशेष छुट्टी दिलवाई गई है या हटाया गया है ? आखिर इसका औचित्य क्या है ? सरकार कारण भी स्पष्ट कर देती तो अच्छा होता। यह सब डरी हुई भाजपा का किया धरा है।

images

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button