Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राज्य

52हजार आंगनबाडी कार्यकत्रियों की होगी भर्ती, शासनादेश किया गया जारी।

इन सभी पदों में किया गया आरक्षण का प्रावधान।

Sk News Agency– uttar Pradesh

SK News Agencyसदैव आपके मोबाइल पर

लखनऊ,——बुधवार —-22 मार्च- 2023 उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने नव दुर्गों में प्रदेश की मातृशक्ति को अलग से तोहफा दिया है। बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी  और सहायिकाओं के 52हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

images
सचिव अनामिका सिंह बाल विकास परियोजना उत्तर प्रदेश
सचिव अनामिका सिंह बाल विकास पुष्टाहार परियोजना उत्तर प्रदेश

मंगलवार  को विभाग की सचिव अनामिका सिंह ने नया शासनादेश जारी कर दिया।इन पदों पर भर्ती में अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया है।इन इन पदों पर भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को भी मिलेगा। इसमें 2 साल से अटकी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता अब साफ हो गया है।जनवरी 2021 में शासन ने 52हजार पदों की भर्ती निकाली थी। उस समय आरक्षण प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस के आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया था। नतीजतन मामला कोर्ट में पहुंच गया और अभी तक भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी।इस भर्ती की चयन समिति में पूर्व में नये सदस्यों के साथ साथ बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी सदस्य प्रस्तुत करता बनाया गया है। जबकि पूर्व में इनको शामिल नहीं किया गया था।जबकि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार चयन समिति में विकासखंड के खंड विकास अधिकारी और तहसील के तहसीलदार को भी शामिल किया जाना चाहिए ऐसा ना होने से एक बार फिर भर्ती में पेच फंसने का अंदेशा है।

 

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button