22 तारीख से लेकर 26 जनवरी तक के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।
जिला स्तरीय अधिकारी अग्रिम आदेशों तक जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Sk News Agency-UP
जनपद -एटा 21/जनवरी/2024
ब्यूरो डेस्क——————–जनपद के तेज तर्रार जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा दिए गए कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने की दृष्टिगत (निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 18 81) के तहत 22 जनवरी का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

और निर्देश जारी किए गए हैं कि सार्वजनिक छुट्टी होने पर जिला स्तरीय अधिकारी मुख्यालय छोड़कर चले जाते हैं।इस कार्य शैली को नितांत आपत्ति जनक माना गया है।जिलाधिकारी ने अधीनस्थ जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी शासकीय भवनों को प्रकाशमान किया जाए।इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।क्योंकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है।25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।तेजतर्रा जिलाधिकारी द्वारा 14 जनवरी से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यह कार्यक्रम शहर स्तर पर ही नहीं ग्रामीण अंचलों में भी दिखने चाहिए।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?