20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा।
मुरादाबाद की नगीना तहसील में तैनात है लेखपाल जगपाल सिंह।

Sk News Agency-UP
जनपद-बिजनौर -26अगस्त 2023
न्यूज़ एजेंसी संवाद सूत्र——-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार भ्रष्टाचार पर बार करने की बात कह रहे हैं। और हर समीक्षा बैठक में लगातार अधिकारियों को आगाह कर रहे हैं। कि रिश्वतखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मगर प्रदेश में दलाल और दलाली दीमक की तरह लगे हुए हैं, जो जनता जनार्दन का खून चूस रहे हैं।और अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की छवि को धूमिल करने का बीड़ा जैसे उठा रखा हो।इसी क्रम में जनपद बिजनौर में एंटी करप्शन की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक लेखपाल को रंगे हाथ ₹20000 की रिश्वत लेते हुए कल सोमवार को गिरफ्तार किया था।एंटी करप्शन मुरादाबाद की कार्यवाही की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक नगीना रविंद्र वशिष्ठ ने मीडिया को बताया कि की एंट्री करप्शन मुरादाबाद की टीम ने धामपुर कोतवाली के अंतर्गत सुहागपुर गांव निवासी ऋषिपाल सिंह पुत्र स्वर्ग विशाल सिंह की शिकायत के आधार पर₹20000 की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
पूरा मामला इस प्रकार है
जानकारी के अनुसार जनपद की धामपुर कोतवाली के गांव सुहागपुर निवासी ऋषिपाल सिंह ने एंट्री करप्शन मुरादाबाद की टीम को शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्रवधू रंजन रानी पत्नी नवीन कुमार निवासी मोहल्ला खातियान कोतवाली धामपुर ने 3 जुलाई 2023 को रामनाथ पुत्र सुक्खन गांव खुशहालपुर दिवान थाना बढ़ापुर तहसील नगीना में 1.092हेक्टेयर कृषि भूमि खरीदी थी।इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि लेखपाल इसी के दाखिल खारिज करने के नाम पर ₹20000 की रिश्वत की मांग कर रहा था।जिसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद में आरोपी लेखपाल को₹20000 की रिश्वत लेते हुए कोतवाली नगीना के गाबडी कस्बा स्थित जगदीश कुमार एडवोकेट के मकान पर रंगे हाथ पकड़ा है। और उसके बाद टीम ने नगीना कोतवाली में लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार की धारा में अभियोग पंजीकृत कराया।गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक नवल मरवाह निरीक्षक मोहम्मद इश्तियाक, उपनिरीक्षक विजय कुमार, मुख्य आरक्षी सतीश कुमार, आरक्षी दीपक कुमार पुनिया, प्रियंकुर कुमार, राहुल कुमार आदि रहे।
खबर—- मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?