2 साल की बिछड़ी बच्ची को थाना निधौली कलां पुलिस ने माता-पिता से मिलवाया।
बच्ची को देखकर मां और मौसा-मौसी के खिले चेहरे।
जनपद एटा
निधौली कलां कस्बे के मनोरा तिराहा स्थित नगला दुर्जन निवासी ओमवीर सिंह की शाली राजेश देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी नगला तुलसी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ओमवीर सिंह के यहां घूमने आई थी। 20-09-2021 को रात्रि करीब राजेश देवी की अवोध बच्ची कुमारी आराध्या अचानक घर से निकल कर मनोरा तिराहा पर आ गई । अवोध बच्ची को देखकर मनोरा तिराहा निवासी प्रशांत कुमार पुत्र दलबीर सिंह ने डायल 112 पर सूचना दी। डायल 112 के कर्मचारियों ने तत्काल थाना अध्यक्ष निधौली कला से संपर्क किया। जनप्रिय थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार राघव ने तत्काल अपने अधीनस्थों की एक टीम बनाई। और बच्ची को प्रशांत कुमार को रात्रि में अपने पास रखने को कहा। प्रशांत कुमार ने भी तत्काल खाने पीने की चीजें और खिलौने देकर अपने पास रखा। हेमंत कुमार राघव ने बच्ची के माता-पिता की तलाश कराई । सुबह जानकारी मिली के मिली कि ओमवीर सिंह की साली दिनांक 19-09- 2021 को निधौली कला स्थित नगला दुर्जन आई थीं। रात्रि में दो वर्षीय आराध्या जाग कर घर से बाहर चली गई। और रास्ता भटकते हुए मनोरा तिराहा पर पहुंच गई। रात्रभर परिजन परेशान रहे। और जानकारी करते हुए प्रशांत कुमार के घर पहुंचे और बच्ची को सौंपने को कहा। प्रशांत कुमार ने थाना अध्यक्ष निधौली कला से संपर्क किया। तब थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार राघव ने कोबरा मोबाइल के कर्मचारी कांस्टेबल विकास कुमार व होमगार्ड्स संदीप कुमार को मौके पर भेजा। और बच्ची को मां और मौसा-मौसी के सुपुर्द किया। बच्ची को पाकर मां और मौसा-मौसी के चेहरे खिल गए।बच्ची के पिता बीएसएफ में देश की सीमा की रक्षा कर रहे हैं।
आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?