लखनऊ
Trending

हाईकोर्ट लिपिक पद की परीक्षा का आयोजन आज सम्पन हुआ !

आज हाईकोर्ट के लिपिक पद की परीक्षा पारा स्थित जी.डी मेमोरियल स्कूल सेंटर पर आयोजित हुई। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा साढ़े 12 बजे मेन गेट से प्रवेश करने से पहले अभियर्थियों को मोबाइल फोन,घड़ी,बेल्ट और पेन तक न ले जाने की मुनादी की जाती रही। कुछ अभ्यर्थी इस सुरक्षा व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे और स्कूल प्रशासन के स्टाफ से बहस करते दिखे लेकिन स्टाफ ने उनकी एक न सुनी।

एक अभ्यर्थी अभिषेक नंदन की समस्या थी कि उन्हें बाइक की चाबी भी साथ ले जाने की इजाजत नहीं दी गई लेकिन संवादाता के हस्तक्षेप के बाद अंतत: बमुश्किल उन्हें परीक्षा हेतु प्रवेश की इजाजत मिल गई। संवादाता द्वारा स्टाफ से इतनी सख्त चेकिंग का औचित्य पूछने पर बताया गया कि हमें जैसी गाइड लाइन दी गई है हम उसका पालन अक्षरश: करने को प्रतिबद्ध हैं।

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button