उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

16 जिलों के विभिन्न स्कूलों में मिड डे मील नहीं बनने की होगी जांच।

दरअसल इस मामले की जानकारी मिड डे मील की निगरानी के लिए बने आईवीआरएस पोर्टल पर विधालयों से ही मिली है। इस पोर्टल पर प्रधानाध्यापक या प्रभारी शिक्षक को रोजाना मिड डे मील बनने व उसके वितरण की जानकारी देना आवश्यक है। इसी क्रम में पोर्टल पर बदायूं के 23, प्रयागराज के 16, शाहजहांपुर के 15, बलिया के 14, उन्नाव के 6, आजमगढ़, कानपुर देहात, कुशीनगर के 5-5, संतकबीरनगर, गोरखपुर के 4-4, बरेली, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, रायबरेली और वाराणसी के 3-3 विद्यालयों में मिड डे मील न बनने व न वितरित करने की बात सामने आई है। वहीं कोविड काल का खाद्य सुरक्षा भत्ता बांटने व उसका उपभोग प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पूर्व में दिए थे।

images

कुलदीप मिश्र
राज्य ब्यूरो प्रमुख
उत्तर प्रदेश

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button