Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविशेषसराहनीय कार्य
Trending

स्वर्गीय महीपाल यादव की प्रतिमा का सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया” ने किया अनावरण।

उपस्थित ग्रामीणों ने किया सांसद का भव्य स्वागत।।

Loading

Sk News Agency-UP

जनपदएटा  (निधौली कलां )

न्यूज एजेंसी संवाद——————निधौली कला विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला फकीर में विक्रम यादव के पिता महीपाल सिंह यादव (दीवान जी) की प्रतिमा का अनावरण जा रहे एटा लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया'” का निधौली कला कस्बे में चेयरमैन प्रतिनिधि मोनी गुप्ता द्वारा पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

IMG_20240815_220449
फूल मालाओं से संसद का स्वागत करते कार्यकर्ता–Sk News Agency

नगला फकीर पहुंचने पर सांसद ने अनावरण करने  के बाद भारी जनसमूह  को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन का हर “दुख सुख हमारा दुख सुख है “हम बिना किसी भेदभाव के जनता जनार्दन की सेवा कर रहे हैं, और करते रहेंगे।उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा के विपक्षी गठबंधन में भाग दौड़ मची हुई है।और आने वाले लोकसभा चुनाव में हम ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे।हमारी सरकार द्वारा भारत रत्न उन व्यक्तियों को भी दिया गया है, जो हमारे विरोधी रहे हैं।लेकिन हमारी सरकार ने विरोध को दरकिनार  करते हुए उनको भारत रत्न दिया है।उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र में काफी विकास किया गया है और हम इन्हीं  विकास के मुद्दों  को  लेकर जनता जनार्दन के बीच  वोट मांगने जाएंगे।उन्होंने लोगों से कंधे से कंधा मिलकर सहयोग करने की भी अपील की।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button