Sk News Agency-UPअलीगढ़उत्तरप्रदेशएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़सराहनीय कार्य

सैनिक सम्मेलन में जिला कमांडेंट ने सुनी होमगार्ड की समस्याएं

अवैतनिक अधिकारी एवं जवानों के अलावा महिला होमगार्ड रहीं उपस्थित

Loading

Sk Newa Agency UP

जनपद—एटा

न्यूज़ एजेंसी संवाद————-शासन की मंशा के अनुरूप होमगार्ड्स विभाग के महानिदेशक मनमोहन कुमार बशाल के निर्देश पर होमगार्ड्स  की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर सैनिक सम्मेलन आयोजित  किए जा रहे हैं।इसी क्रम में जनपद में सैनिक सम्मेलन राजकीय इंटर कालेज मैं आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिला कमांडेंट विनोद कुमार शाक्य द्वारा की गई।इस सम्मेलन में होमगार्ड जवान के अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी गई।

सैनिक सम्मेलन में मौजूद पुरुष एवं महिला होमगार्ड स्वयंसेवक –Sk News Agency

जिसमें कर्मचारियों द्वारा मौखिक रूप से अवगत कराया गया।इस सम्मेलन में सबसे ज्यादा समस्याएं महिला  स्वयंसेवकों द्वारा बताई गई। जिस पर युवा  जनप्रिय जिला कमांडेंट द्वारा बताया गया कि जल्द ही जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।किसी को कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी आप सभी पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करें।अवैतनिक  अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि थानों पर अवैतनिक अधिकारियों से सुपरविजन का कार्य नहीं लिया जा रहा है।उनसे  एक होमगार्ड स्वयंसेवक की तरह ही ड्यूटी कराई जा रही है। जो उच्च अधिकारियों के निर्देशों का खुल्लम-खुल्ला उलंघन है।

IMG_20240815_220449
सैनिक सम्मेलन में समस्याएं सुनते जिला कमांडेंट विनोद कुमार शाक्य एवं जिला कमांडेंट के सहायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा—Sk News Agency

इस समस्या के निराकरण के लिए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थानों पर  निर्देशों की छाया प्रति भिजवाने की बात कही गई।जबकि थानों पर पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है। मगर निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है।सम्मेलन में अवैतनिक अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ जवान मांग की पहली तारीख को आमद सूची पहुंचने से पूर्व ड्यूटी करना शुरू कर देते हैं यह नियम विरुद्ध है।इस पर जिला कमांडेंट द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है।और निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी गलती किसी भी जवान को नहीं करनी चाहिए।इस अवसर पर जिला कमांडेंट के  सहायक सुरेंद्र कुमार कुशवाह, रूपेंद्र कुमार, कंपनी कमांडर जलेसर सत्यप्रकाश सिंह,कंपनी कमांडर मारहरा आनंदपाल सिंह, प्लाटून कमांडर अवागढ़ राजबहादुर सिंह, प्लाटून कमांडर निधौली कलां अजीत कुमार सिंह, होमगार्ड्स जवान अशोक कुमार,कपिल कुमार, सुकेद्र सिंह,बृजेश कुमार, अमरनाथ सिंह, रामनिवास सिंह,बृजेश कुमार, अवधेश यादव, देवेश कुमार मिश्रा,हरेंद्र सिंह, मुन्नेश कुमार,महिला होमगार्ड्स मीना कुमारी, यशोदा,नीलम , उर्मिला देवी,बत्तो कुमारी,सुदेश कुमारी, अंजू कुमारी, संध्या कुमारी,अंजू कुमारी, आशा कुमारी,कांती, कुसुमलता,माया श्री ,सुनीता सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button