Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

सदन में अखिलेश यादव पर भड़के मुख्यमंत्री बोले शर्म तो तुम्हें आनी चाहिए जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माफिया पालने का लगाया सपा पर लगाया आरोप।

Loading

Sk News Agency-Uttar Pradesh 

लखनऊ 

IMG_20240815_220449

उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर बहस हुई दोनों एक दसरे पर  सुर्ख अंदाज में नजर आए।दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में कार्यवाही के दौरान प्रयागराज में हुए गवा हत्याकांड पर अपना बयान दे रही थे।और कह रहे थे कि प्रयागराज की घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। जो भी इस घटना में दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा ।यह आदतन अपराधी हैं और यह माफिया किसके द्वारा पाले -पोसे  गए हैं सभी जानते हैं ‌।उसी दौरान मुख्यमंत्री ने “लड़कों से गलती हो जाती है “मुलायम सिंह के एक बयान का जिक्र कर दिया तो बीच में  टोकते हुए अखिलेश यादव ने चिन्मयानंद को लेकर सवाल क्या पूछा मुख्यमंत्री आग बबूला होकर बोले कि जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए उन्हें प्रदेश में सुरक्षा की बात करते हुए शर्म आनी चाहिए।तो इसी समय मुख्यमंत्री ने मुलायम सिंह यादव के शासनकाल में हुए लखनऊ गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया।आपको बताते चलें कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के समय सपा के विधायकों ने जमकर हंगामा किया था।इसी मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष में जमकर तीखी नोकझोंक और बहस बाजी हुई।राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों द्वारा  किए गए हंगामे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति की प्रतीक महिला राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल) जब सदन को संबोधित कर रही थी उस समय नारे और कहना कि राज्यपाल वापस जाओ कहना कितना सही है।उन्होंने इसे आधी आबादी का अपमान करार दिया।और बोले कि वर्षों पूर्व  लखनऊ गेस्ट हाउस कांड में जब घटना घटी थी ।तब भी इनका आचरण सामने आ गया था।”लड़के हैं गलती कर देते हैं” ऐसे तमाम उदाहरण देकर मुख्यमंत्री तमतमा उठे और बोले यह लोकतंत्र की बात करते हैं ।

 

 

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button