Sk News Agency-UPअलीगढ़जनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिसराहनीय कार्य

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों से मांगे कमेटी कार्यकारिणी हेतु सुझाव

जिला कांग्रेस कमेटी एटा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने पहली बार मांगे सुझाव।

Loading

Sk News Agency –UP

जनपद– एटा

न्यूज़ एजेंसी संवाद ————–कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष  हाजी आशिक हुसैन (भोले) नेपाली की वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं से जिला  कमेटी के गठन हेतु सुझाव मांगे हैं।जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम पार्टी के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी और  कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना चाहते हैं।और इसीलिए हमने पार्टी के निष्ठावान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से जिला कार्यकारिणी में स्थान पाने के इच्छुक पदाधिकारी से  कल दिनांक  15/05/2025 को सुझाव आमंत्रित किए हैं।इसके अलावा पदाधिकारी व्हाट्सएप नंबर- 9457770555  पर मैसेज या कॉल के माध्यम से भी दे सकते हैं।

इस प्रकार रहेगी जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी

जनपद की जिला कार्यकारणी में अधिकतम 45 पदाधिकारी -एक अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष, प्रत्येक विधान सभा से एक उपाध्यक्ष एवं अन्य दो उपाध्यक्ष में एक संगठन प्रभारी एवं एक मोर्चा संगठन प्रभारी होगा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक महामंत्री एवं दो अन्य महामंत्री में एक कार्यालय प्रभारी एवं एक सदस्यता अभियान एवं अन्य कार्य का प्रभारी होगा।

प्रत्येक ब्लांक से एक सचिव होगा जिसे ब्लॉक का प्रभारी बनाया जाएगा। 

IMG_20240815_220449

जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रवक्ता होगा एवं एक शोशल मीडिया का प्रभारी बनाया जाएगा।

ब्लांक कांग्रेस कमेटी  का संगठन इस प्रकार होगा 

इस कमेटी में कुल  21 पदाधिकारी होंगे जिसमें एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष एवं पांच महामंत्री होंगे। ब्लॉक में मंडल होंगे प्रत्येक मंडल से एक सचिव होगा,  उसी को मंडल का प्रभारी बनाया जाएगा।

इस प्रकार होगी  मंडल स्तर पर कार्यकारिणी 

इस कमेटी में 21 लोग शामिल मिल होंगे ,तीन से चार न्याय पंचायतों  को मिला कर एक मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा।क्षेत्र एवं बूथों की सख्या के अनुसार कम या ज्यादा न्याय पंचायतों को शामिल किया जा सकता है। मंडल कमेटी में तीन उपाध्यक्ष , तीन महामंत्री एवं  प्रत्येक न्याय पंचायत से एक सचिव होगा जो न्याय पंचायत का प्रभारी होगा।

इस प्रकार रहेगी न्याय पंचायत की कमेटी 

न्याय पंचायत कमेटी में 21 पदाधिकारी होंगे, तीन ग्राम सभा के बीच  एक उपाध्यक्ष,दो ग्राम सभा के बीच एक महासचिव तथा प्रत्येक ग्राम सभा से एक सचिव होगा।

इस प्रकार रहेगी ग्राम पंचायत  स्तर पर कार्यकारिणी

इस कमेटी में 21 पदाधिकारी रहेंगे इसमें ग्राम सभा के तीन वार्डों  के बीच एक उपाध्यक्ष, दो वार्डों के बीच एक सचिव होगा

शहर  क्षेत्र में  कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगी 

इसमें वार्ड कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें तीन मोहल्ले के बीच एक उपाध्यक्ष,दो मोहल्ले के बीच एक महासचिव तथा प्रत्येक मोहल्ले से एक सचिव होगा।

******************************************

आपको बताते चलें कि जिला अध्यक्ष एक नेक दिल इंसान और सभी को साथ लेकर चलने वाले हैं। और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। और कार्यकारिणी  गठित करने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से सुझाव मांग रहे हैं। ऐसा संभवत पहली बार हो रहा है। और नये लोग पार्टी में शामिल भी हो रहे हैं।

 

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button