Sk News Agency- Delhiजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिविश्व

वोट चोरी के खिलाफ चुनाव आयोग जा रहे विपक्षी सांसदों को किया गया गिरफ्तार।

विपक्षी 25 दलों के सैकड़ो सांसद रहे पैदल मार्च में मौजूद

Loading

Sk Newa Agency -New Delhi 

ब्यूरो डेस्क —————–विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट चोरी  के खिलाफ विपक्ष के 25 दलों के सांसदों ने चुनाव आयोग तक पैदल मार्च निकाला तो पुलिस ने रास्ते में ही बेरीकेटिंग  लगा  कर गिरफ्तार कर लिया।

अपने सांसदों के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव—Sk News Agency

विपक्षी दलों के सांसदों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव आयोग में धोखाधड़ी , और आयोग द्वारा शुरू की गई स्पेशल इंटर्नशिप रिवीजन(SIR) के कथित आरोपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया अलाउंस द्वारा निकले जा रहे विरोध मार्च को बैरिकेड लगाकर रास्ते में ही रोक लिया गया।विरोध प्रदर्शन कर रही सभी सांसदों को गिरफ्तार कर लिया गया। हिरासत में लेने के बाद सभी सांसदों को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में ले जाया गया जहां सभी को  कुछ घंटे बाद छोड़ दिया गया।आपको बताते चलें कि पुलिस द्वारा सांसदों को रोकने के लिए पुलिस ने सात जगहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की थी।

बैरिकेडिंग छलांगते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव——Sk Newa Agency

अपनी गिरफ़्तारी के दौरान विपक्ष के सभी सांसद सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जोशीली नारे लगा रहे थे।इस दौरान महिला सांसदों ने बैरिकेडिंग पर खड़े होकर सरकार और चुनाव आयोग को खूब खरी खोटी सुनती नजर आई।जिनमें कांग्रेस की सांसद ज्योति मणि व संजना जाटव तथा तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्री व सारिका घोष आगे रहीं।इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पद चिन्हों पर चलते दिखाई दिए।

IMG_20240815_220449
बेरीकेटिंग के ऊपर चढ़कर नारेबाजी करती कांग्रेस सांसद संजना जाटव—Sk Newa Agency

पुलिस द्वारा लगाई गई वैरीकेटिंग को छलांकर आगे निकल गए।आपको बताते चलें कि मतदाता सूची के कथित धांधली की राहुल द्वारा खुलासा किए जाने के बाद विपक्षी दलों का प्रथम विरोध मार्च है।आपको बताते चलें कि इंडिया गठबंधन से  अपने को अलग करने वाली आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी इस विरोध मार्च में शामिल हुए।

विरोध मार्च के दौरान जमीन पर बैठकर अन्य महिला सांसदों के साथ नारेबाजी करती प्रियंका गांधी और डिंपल यादव—–Sk News Agency

इस विरोध मार्च के दौरान कुछ महिला सांसद बेहोश हई हो गई। इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को  सांसदों को पानी की बोतलें वितरित करते हुए  भी देखा गया। 

बेहोश महिला सांसद को पानी पिलातीं साथी महिला सांसद प्रिया सरोज व अन्य इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि——- यह लड़ाई राजनीतिक लड़ाई नहीं है, यह संविधान बचाने की लड़ाई है। यह लड़ाई एक व्यक्ति एक वोट की है हम साफ सुथरी वोटर लिस्ट चाहते हैं।इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि——-उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में वोट चोरी की। और हम संसद में अपनी बात रखना चाहते हैं मगर हमारी कोई नहीं सुनता। पुलिस  का कहना है कि किसी भी संसद सदस्य ने इसकी अनुमति नहीं मांगी थी।
Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button