वोट चोरी के खिलाफ चुनाव आयोग जा रहे विपक्षी सांसदों को किया गया गिरफ्तार।
विपक्षी 25 दलों के सैकड़ो सांसद रहे पैदल मार्च में मौजूद

![]()
Sk Newa Agency -New Delhi
ब्यूरो डेस्क —————–विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष के 25 दलों के सांसदों ने चुनाव आयोग तक पैदल मार्च निकाला तो पुलिस ने रास्ते में ही बेरीकेटिंग लगा कर गिरफ्तार कर लिया।

विपक्षी दलों के सांसदों ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव आयोग में धोखाधड़ी , और आयोग द्वारा शुरू की गई स्पेशल इंटर्नशिप रिवीजन(SIR) के कथित आरोपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडिया अलाउंस द्वारा निकले जा रहे विरोध मार्च को बैरिकेड लगाकर रास्ते में ही रोक लिया गया।विरोध प्रदर्शन कर रही सभी सांसदों को गिरफ्तार कर लिया गया। हिरासत में लेने के बाद सभी सांसदों को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में ले जाया गया जहां सभी को कुछ घंटे बाद छोड़ दिया गया।आपको बताते चलें कि पुलिस द्वारा सांसदों को रोकने के लिए पुलिस ने सात जगहों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की थी।

अपनी गिरफ़्तारी के दौरान विपक्ष के सभी सांसद सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जोशीली नारे लगा रहे थे।इस दौरान महिला सांसदों ने बैरिकेडिंग पर खड़े होकर सरकार और चुनाव आयोग को खूब खरी खोटी सुनती नजर आई।जिनमें कांग्रेस की सांसद ज्योति मणि व संजना जाटव तथा तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्री व सारिका घोष आगे रहीं।इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के पद चिन्हों पर चलते दिखाई दिए।

पुलिस द्वारा लगाई गई वैरीकेटिंग को छलांकर आगे निकल गए।आपको बताते चलें कि मतदाता सूची के कथित धांधली की राहुल द्वारा खुलासा किए जाने के बाद विपक्षी दलों का प्रथम विरोध मार्च है।आपको बताते चलें कि इंडिया गठबंधन से अपने को अलग करने वाली आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी इस विरोध मार्च में शामिल हुए।

इस विरोध मार्च के दौरान कुछ महिला सांसद बेहोश हई हो गई। इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सांसदों को पानी की बोतलें वितरित करते हुए भी देखा गया।





