Sk News Agency-UPउत्तरप्रदेशएटाजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यविशेषसराहनीय कार्य

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर पहुंचा रही है पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र और राम मंदिर का चित्र।

कस्बा पिलुआ में बजरंग दल कार्यकर्ता कर रहे हैं घर-घर जनसंपर्क।

Sk News Agency-UP

नपद-एटा  14/जनवरी/2024

व्यूरो डेस्क ———————जनपद एटा के कस्बा पिलुआ में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री राम मंदिर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत निमंत्रण पत्र और भगवान श्री राम का चित्र वितरित कर रहे हैं।इस पुनीत कार्य में राष्ट्रीय बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है।

images
थाना अध्यक्ष पिलुआ को पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्र एवं श्री राम का चित्र वितरित करते राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता–Sk News Agency

आज कार्यकर्ताओं की युवा टोली ने कस्बा में व्यापारियों एवं नागरिकों से जनसंपर्क किया और निमंत्रण पत्र वितरित किए।युवा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूरे कस्बा में जोश और उल्लास के साथ रैली निकाल रहे थे। और उनका जोश देखते ही बन रहा था।इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विनीत कुमार,महामंत्री धर्मेंद्र कश्यप एवं कोषाध्यक्ष रोविन वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष हरीश कुमार, राहुल कुमार, कुलदीप कुमार, गौरव कुमार, ऋषभ कुमार, अंशुल कुमार ,जतिन कुमार ,जगत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Sk News Agency

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

आप आने वाले लोकसभा चुनाव में किसको वोट करेंगे?

Related Articles

Back to top button