Sk News Agency-UPग्रामीण समस्याजनसमस्याब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

रायबरेली में सांसद एवं मंत्री के बीच हुई तू तो मैं में

वाक्य जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक का है

Loading

Sk Newa Agency UP

जनपद रायबरेली

अजय यादव 

विशेष संवाददाता ——————-राहुल गांधी रायबरेली में अपने क्षेत्र के दौरे पर थे तो बुधवार को प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उनका काफिला रोका था।और उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चोर कर बोला था और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को सूर्पनखा की संज्ञा देकर अपने संस्कारों का परिचय दिया था।

IMG_20240815_220449
जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते राहुल गांधी-Sk Newa Agency

जब गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जब राहुल गांधी ने कहा कि प्रोटोकॉल के हिसाब से मुझे पूछ कर ही चर्चा शुरू की जानी चाहिए क्योंकि मैं इस बैठक का अध्यक्ष हूं।यह बात बगल में बैठे योगी सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को नागवार लगी तो उन्होंने तपाक से अपना आपा खोते हुए जवाब दिया कि जब आप सदन में लोकसभा अध्यक्ष की बात को नहीं मानते हैं, तो मैं भी आपकी बात मानने को बाध्य नहीं हूं।इस शब्द में बैठक में तनाव पैदा कर दिया।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सांसद एवं राज्य मंत्री की तू-तू-मैं-मै साफ सुनी जा सकती है।राहुल गांधी ने जिला अधिकारी से कहा कि सांसद निधि के कार्य समय-सीमा के अंदर पूरे नहीं हो रहे हैं, जिसकी वजह से विकास कार्यों में देरी हो रही है।उन्होंने बैठक में मांग रखी कि कार्यों को नियमित रूप से अपडेट किया जाये।आपको बताते चलें की कार्यों को अपडेट करने के लिए राहुल गांधी द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है।इस बैठक में तू तू मैं मैं को दरकिनार करते हुए बैठक में जब राज्यमंत्री के सुपुत्र एवं हरचंदपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह जब राहुल गांधी के सामने से गुजरे तो दोनों के बीच गर्म जोशी के साथ मुलाकात हुई।इस दौरान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मुस्कुराते नजर आए।लोगों ने कहा कि इस शिष्टाचार मुलाकात से दोनों नेताओं ताकत काफी बढ़ गया।ज्ञात रहे कि दिनेश प्रताप सिंह कवि गांधी नेहरू परिवार के खास रहे हैं। बाद में दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी  की मां सोनिया गांधी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा । इस बैठक में ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी द्वारा निष्कासित विधायक मनोज पांडे मौजूद नहीं रहे।

Sk News Agency

[democracy id="1"]

Related Articles

Back to top button